शहर के चर्च में शनिवार को क्रिसमस की धूम रही. बड़ी संख्या में शहरवासी सुबह से लेकर शाम तक चर्च पहुंचते रहे और सामूहिक प्रार्थना सभा में शामिल हुए. मौसम साफ धूप के निकलने की वजह से ठंड का असर कम होने से बच्चे वृद्ध और यूथ्स ने पूरे दिन खूब मस्ती की. कई गिरजाघरों के पास लगे मेले में सभी ने जमकर लुत्फ उठाया.


वाराणसी (ब्यूरो)। कैंट के सेंट मेरिज चर्च और सेंट थॉमस चर्च गोदौलिया में पहुंचे लोगों में काफी उत्साह दिखा। चर्च को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है। कैंट के सेंट मेरिज, सेंट थॉमस गोदौलिया और सिगरा के सेंट पॉल्स चर्च में प्रार्थना और घूमने के लिए आने वाले नागरिकों को प्रसाद के रूप में केक दिया जा रहा था। इसके अलावा तेलियाबाग चर्च, बेथल फुल गास्पल चर्च महमूरगंज, कैंट क्षेत्र स्थित चर्च ऑफ बनारस, बीएचयू क्षेत्र, बरेका, शिवपुर, पांडेयपुर और चौकाघाट के चर्च में दिनभर लोगों के आने का सिलसिला चलता रहा।

घाट पर बैठकी और बोटिंग
क्रिसमस के मौके पर बनारस के नागरिकों के साथ-साथ आसपास के जनपदों से भी युवा गंगा घाट पर जुटे। कई लोगों ने इस दिन को यादगार बनाने के लिए बोटिंग भी की। घाट पर पहुंचे युवाओं में काफी उत्साह दिखा। वे जमकर सेल्फी लिए और साइबेरियन पक्षियों को करीब से निहारा।

Posted By: Inextlive