लाठीचार्ज मामले में आईएएस समेत 11 और 550 अज्ञात पर मुकदमा कोर्ट के एक्शन से जगी उम्मीद 21 साल से जमीन बचाने की लड़ाई लड़ रहे किसान


वाराणसी (ब्यूरो)मोहनसराय ट्रांसपोर्ट नगर योजना को लेकर 4 गांवों के सैकड़ों किसान 21 साल से आंदोलन कर रहे हैं। धरना-प्रदर्शन, महापंचायतों के जरिए किसान अपनी जमीन बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। किसानों और वीडीए के अफसरों के बीच कई राउंड की वार्ता हुई। लेकिन, दोनों पक्ष अपनी-अपनी बातों पर ही अड़ा रहा। इसी बीच 16 मई 2023 को रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय में जमीन अधिग्रहण के दौरान पुलिस-किसानों की भिड़ंत के लगभग पांच महीने बाद पीडि़त किसानों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अश्वनी कुमार की अदालत में वीडीए के उपाध्यक्ष, सचिव और एडीसीपी वरुणा जोन सहित 11 अधिकारियों के खिलाफ नामजद, 550 अज्ञात पुलिस कर्मियों के खिलाफ परिवाद दर्ज कराया। सीजेएम ने सुनवाई के लिए 2 नवंबर की तारीख तय की है। इसके चलते ट्रांसपोर्ट नगर योजना पर असर पड़ सकता है.

26 मई को यह हुआ था विवाद

विकास प्राधिकरण (वीडीए) और प्रशासन की टीम ट्रांसपोर्ट नगर रोहनिया में निशानदेही करने पहुंची थी। सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने को लेकर वीडीए की टीम ने किसानों को हटाना शुरू किया तो किसान भी भिड़ गए। पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया तो किसानों ने पथराव किया। कई थानों का फोर्स पहुंचने के बाद पुलिस कर्मियों ने किसानों को दौड़ाकर पीटा और लाठी से एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने किसानों के खिलाफ केस दर्ज कर 11 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया। कंट्रोल की सूचना पर आस-पास से 6 थानों से फोर्स ने मोर्चा संभालते हुए कई किसानों को वहां से खदेड़ दिया। मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के कार्यकारी अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद उर्फ छेदी पटेल ने घायल किसानों की मेडिकल रिपोर्ट, कार्रवाई की तस्वीर, वीडियो सहित तमाम साक्ष्य अदालत में पेश किया। वकीलों ने मांग रखी कि अदालत परिवाद दर्ज करके पीडि़त किसानों बयान लेकर सुनवाई करे, तभी न्याय मिल सकेगा।

ट्रांसपोर्टेशन की सभी जरूरतें होंगी उपलब्ध

वाराणसी में पिछले 6 साल से जहां यातायात सुगम हुआ है, वहीं व्यापार और उद्योग को भी विस्तार मिला है। अब काशी के विकास में नया आयाम ट्रांसपोर्ट नगर बसने जा रहा है, जिससे शहर जाम की समस्या काफी हद तक हल होगी। प्रदेश सरकार वाराणसी में कई खूबियों वाले ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना करने जा रही है। ट्रांसपोर्ट नगर में इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) के साथ ही ट्रांसपोर्टेशन की सभी जरूरतें एक जगह पर ही मिलेंगी। ट्रक ड्राइवरों के रहने, गोदाम से लेकर गाडिय़ों के सर्विस स्टेशन तक की सुविधा मोहनसराय ट्रांसपोर्टनगर की योजना में शामिल है। डिस्पेंसरी, पेट्रोल पंप, बैंक, कोल्ड स्टोरेज आदि कई सुविधाओं भी यहां मुहैया होंगी। मोहनसराय में प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाएगा। वहीं ट्रांसपोर्टरों को भी सभी सुविधाएं एक जगह मिलेंगी।

ट्रांसपोर्ट नगर योजना में करीब 8 एकड़ से अधिक में आईएसबीटी बनेगा। ट्रांसपोर्ट से संबंधित सभी सुविधाएं ट्रांसपोर्ट नगर में बसाई जाएगी, जिससे ट्रांसपोर्टर, ट्रक मालिक, ड्राइवर, व्यवसायी सभी की जरूरतें और सुविधा एक जगह मिलेंगी.

अभिषेक गोयल, वीसी, वीडीए

Posted By: Inextlive