पिछले आठ दिनों में एक्टिव केस की संख्या लगातार बढ़ी

वाराणसी (ब्यूरो)शहर में कोरोना फिर एक बार रफ्तार पकड़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिल रही रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को कोरोना के 24 पॉजिटिव मरीज मिले। पिछले चार दिनों में कोरोना के मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हो रहा है। एक्टिव केस भी दहाई से तिहाई की ओर जाता दिख रहा है.

एक्टिव केस की संख्या 84

जिले में शनिवार को 24 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं होम आइसोलेशन कर रहे 16 मरीज स्वस्थ भी हुए है। इसी के साथ एक्टिव केस की संख्या 84 हो गई है। वहीं, कोविड की रिकवरी रेट 99.30 है और पॉजिटिविटी रेट 0.56 है। शनिवार को 4,320 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.

सभी होम आइसोलेशन में

आज मिले संक्रमित मरीज़ों को होम आइसोलेट कर के उनका इलाज किया जा रहा है और सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। वाराणसी में वर्तमान में एक भी मरीज़ कोविड अस्पताल में एडमिट नहीं है। वाराणसी में तीसरी लहर में शुरू से लेकर अबतक 8,49,693 जांच रिपोर्ट के अधार पर कुल 13,862 कोविड पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। इनमें से कुल 13,765 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं। इसके अलावा तीसरी लहर में अबतक 13 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है.

पिछले आठ दिनों में ऐसे बढ़ा कोरोना

18 जून 24 मरीज 84

17 जून 17 मरीज 76

16 जून 14 मरीज 67

15 जून 11 मरीज 63

14 जून 12 मरीज 66

13 जून 6 मरीज 58

12 जून 12 मरीज 57

11 जून 18 मरीज 50

Posted By: Inextlive