Varanasi:साल भर पढऩे पढ़ाने में तो बीतता ही है. कुछ हंसी हंगामे की भी बात हो जाये. बीएचयू के स्टूडेंट्स जनवरी फरवरी मंथ को कुछ इसी तरह से इंजॉय करने के मूड में हैं. तकरीबन ये दो पूरे महीने बीएचयू में होने वाले शानदार आयोजनों से गूंजते से नजर आयेंगे. यूनिवर्सिटी के तीन बड़े कल्चर इवेंट्स स्पंदन काशी यात्रा और इलिग्जर का आयोजन इन्हीं दो महीने के अंदर होने वाले हैं. इन तीनों इवेंट्स का स्टूडेंट्स को बड़ी बेसब्री से इंतजार भी रहता है.


स्पंदन 12 फरवरी से बीएचयू के इंटर फैकल्टी यूथ फेस्टिवल 'स्पंदनÓ का आयोजन 12 से 14 फरवरी तक किया जायेगा। इसके पहले फैकल्टी लेवल के कल्चर इवेंट्स को 31 जनवरी तक करा लिये जाने का निर्देश डीन ऑफ स्टूडेंट्स ऑफिस से जारी किया गया है। यानी कि तकरीबन पूरे जनवरी स्टूडेंट्स फैकल्टी में होने वाले शानदार आयोजन में व्यस्त रहेंगे। स्पंदन के तहत लिटररी, कल्चरल, फाइन आट्र्स के तकरीबन 31 कॉम्प्टीशन का आयेाजन किया जायेगा। आइटियंस करेंगे 'काशीयात्रा'
वहीं आईटी के एनुअल कल्चर इवेंट काशीयात्रा का आयोजन भी 23 से 26 जनवरी तक किया गया है। इस इवेंट के तहत कवि सम्मेलन, फ्यूजन नाइट, मिराज फैशन शो, अंतरनाद म्यूजिकल प्रोग्राम आदि का आयोजन किया जायेगा। इस खास आयोजन की तैयारियां शुरू भी हो चुकी हैं। इसके साथ ही फरवरी लास्ट में आईएमएस का एनुअल कल्चरल मेडिफेस्ट  इलिग्जर का आयोजन किये जाने की खबर है। कुल मिलाकर कैंपस का पूरा माहौल इन दिनों मौज मस्ती का रहेगा।

Posted By: Inextlive