अशोका इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने गूंगे बहरे और नेत्रहीन लोगों के लिए किया खास डिवाइस का इनोवेशन डिवाइस 80 तरह की चीजों की कर लेगी पहचान


वाराणसी (ब्यूरो)अक्सर आपने देखा होगा कि नेत्रहीन व्यक्ति जब घर से बाहर निकलता है या सड़क पार करता है तो उसे सहारे की जरूरत पड़ती है। इसी तरह की समस्या गूंगे-बहरे व्यक्ति के साथ भी रहती है। इन्हें सुनने और समझने के लिए किसी न किसी की जरूरत पड़ती है। लेकिन, आने वाले दिनों में इन्हें किसी के सहारे की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि इन्हें अब सहारा नहीं साथ मिलने वाला है। अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के छात्र सत्यम पांडेय और उनकी टीम ने एक ऐसी डिवाइस का इनोवेशन किया है, जो न सिर्फ इनका साथ देगी, बल्कि इन्हें हर चीज की जानकारी भी देगी। उदाहरण के तौर पर किसी नेत्रहीन व्यक्ति के सामने कोई डॉग, मंकी या कोई अन्य जानवर या फिर कोई मोटर गाड़ी आ रही होगी तो वाइस के माध्यम से इन्हे तत्काल बता भी देगी.

चश्मे में लगेगी डिवाइस

सीएससी थर्ड ईयर के स्टूडेंट सत्यम पांडेय ने बताया कि यह डिवाइस नेत्रहीन, गूंगे और बहरे लोगों के लिए बनाई जा रही है। यह डिवाइस हार्डवेयर इनबिल्ड होगी, जो एक चश्मा जैसा होगा। इसे इन तीनों में कोई भी व्यक्ति पहन सकता है। इस चश्मे में स्पीकर, माइक्रोफोन और कैमरा लगा होगा। जो मोबाइल एप से कनेक्टेड रहेगा। सारी कंट्रोलिंग चश्मे से होगी। ये ब्लूटूथ की तरह चार्जेबल होगा। चार्ज नहीं होने पर यह काम करना बंद कर देगा। इसमें किताब, कॉपी, गाड़ी, ऑटो, टोटो, कप, प्लेट, घड़ी समेत कुल 80 चीजों को शामिल किया गया है। यह रियल लाइफ में जो कुछ भी हो रहा है वो सब बताता रहेगा.

सराउंडिंग में क्या है, सब बताएगा

टीम मेंबर जयंक सिंह ने बताया, इसमें नेत्रहीन व्यक्ति के लिए कैमरा, स्पीकर और माइक्रोफोन का इस्तेमाल किया गया है। ये तीनो इक्विपमेंट ही इस डिवाइस का सार हैं। इसमें कैमरे के माध्यम से नेत्रहीनों को बताया जाएगा कि उनके सरांउडिंग में कौन-कौन सी चीजें हंै। नेत्रहीन को इस डिवाइस में लगे कैमरे से पता चल जाएगा कि उनके पास कौन सी चीज रखी है, कौन आ रहा है और वह उनसे कितनी दूरी पर है। यह डिवाइस ऐसे लोगों के लिए काफी हेल्पफुल होगी.

स्पीकर के माध्यम से बोलेगा गूंगा

छात्रा स्नेहा गुप्ता बताया, गूंगे व्यक्ति के लिए मोबाइल में ही कैट बॉक्स जैसी चीज बनाई गई है। इसमें जो भी मैसेज टाइप करेंगे वो स्पीकर के माध्यम से वाइस आउटपुट में जाएगा। ऐसा लगेगा कि आवाज आ रही है। अक्सर ऐसे व्यक्ति के लिए साइन का यूज करना होता है। लेकिन इसमें मोबाइल एप के माध्यम से उसे सब कुछ लाइव पता चल जाएगा। जैसे उसे कुछ बोलना है तो वह मोबाइल पर टाइप करेगा। शब्द लिखते ही वह डिवाइस स्पीकर के माध्यम से उस शब्द को सुना देगा। बहरे व्यक्ति के लिए भी ऐसा ही माइक्रोफोन डिवाइस लगाई गई है, जिसमें सामने वाला जो भी बोलेगा उसे वो कैप्चर कर लेगा और मोबाइल पर डिस्प्ले कर देगा.

सामने से क्या हो रहा है यह भी बताएगा

छात्रा नंदनी कुमारी ने बताया, यह डिवाइस सारी चीजों को कैप्चर कर लेगी। चाहे कोई भी चीज उस डिवाइस के आस पास रखी हो या दूर हो तो उसे वो आसानी से कैप्चर कर लेगा। फिर वाइस मैसेज के माध्यम से बताने लगेगा कि बगल में क्या रखा है और सामने से क्या हो रहा है। यदि कोई हमला भी करने वाला होगा तो वह मोबाइल पर अलर्ट कर देगा.

Posted By: Inextlive