आईआईटी बीएचयू मॉडल यूनाइटेड नेशंस कांफ्रेंस-2023 का शुभारंभ दैनिक जागरण आईनेक्स्ट है एक्सक्लूसिव मीडिया पार्टनर


वाराणसी (ब्यूरो)आईआईटी बीएचयू मॉडल यूनाइटेड नेशंस कांफ्रेंस-2023 का 12वां एडिशन डेलीगेट्स के पार्टिसिपेशन के साथ प्रारंभ हुआ, जो कमेटियों की प्रासंगिकताओं में गहराई से जाने के लिए उत्सुक थे। कांफ्रेंस का आयोजन छह महत्वपूर्ण टॉपिक्स पर बनाई गई समितियों के साथ हुआ। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट इस मेगा कांफ्रेंस में एक्सक्लूसिव मीडिया पार्टनर है.

हर क्षेत्र में हो भागीदारी

यूएनसीएसडब्ल्यू समिति में महिलाओं की हर क्षेत्र में पूर्ण और सक्रिय भागीदारी और सार्वजनिक जीवन में निर्णय लेने में सक्षमता के मुद्दे पर बहस शुरू हुई। महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसाओं को त्वरित प्रभाव से निष्क्रिय करने के तरीकों पर भी चर्चा हुई। सभी महिलाओं और लड़कियों का सशक्तिकरण वर्तमान समाज की आवश्यकता है। यूएनएफसीसीसी समिति ने दुनिया में सबसे ज्यादा प्रास्तविक मुद्दों में से एक पर चर्चा की। इसमें जलवायु परिवर्तन के प्रभाव पर, विशेष रूप से छोटे द्वीप समेत विकसित राज्यों पर विचार किया गया। कांफ्रेंस के दूसरे दिन भी समितियां कई मुद्दों पर बहस जारी रखेंगीं.

सात कमेटियां की गईं शेड्यूल

आईआईटी बीएचयू एमयूएन भारत के टॉप माॉडल यूनाइटेड नेशनल कांफ्रेंसेस में प्रेस्टीजिअस पोजीशन होल्ड करता है। इसमें डिफरेंट कमेटियां शामिल होती हैैं, जिसमें विभिन्न डेलीगेट्स हिस्सा लेते हैैं। इनमें सात कमेटियां जी-20, यूएनसीएसडब्ल्यू, यूएनएचआरसी, जेपीसी, एआईपीपीएम, यूएनएफसीसीसी जैसे स्पेसिफिक टॉपिक्स के लिए शेड्यूल की गई है.

Posted By: Inextlive