उपसभापति पद पर चर्चा में बजरडीहा के पार्षद श्यामआसरे मौर्य साल भर की कार्ययोजनाओं को मूर्तरूप देने के लिए 28 जून को विशेष बैठक

वाराणसी (ब्यूरो)नगर निगम की कार्यकारिणी की बैठक 22 जून को बुलाई गई है। निगम कार्यालय के कार्यकारिणी कक्ष में दोपहर 12 बजे से बुलाई गई बैठक में उप सभापति का चुनाव होगा। उप सभापति पद पर वार्ड नं। 71 (बजरडीहा) के पार्षद श्याम आसरे मौर्य का नाम चर्चा में है। दूसरी ओर निगम ने 28 जून को विशेष बैठक भी बुलाने का निर्णय लिया है। शासन ने सूबे के सभी नगर निगमों से 30 जून तक वित्तीय वर्ष 2023-24 में कराए जाने वाले कार्यों की विस्तृत कार्ययोजना मांगा है। इसे देखते हुए महापौर अशोक कुमार तिवारी ने विशेष बैठक बुलाने का निर्णय लिया है.

विशेष परिस्थिति में सदन की विशेष बैठक बुलाने का अधिकार

सदन को विशेष परिस्थिति में विशेष बैठक बुलाने का भी अधिकार है। इस बैठक में विशेष मुद्दे ही रखे जाते हैं। ऐसे में इस विशेष बैठक में निर्धारित एक ही एजेंडे पर ही चर्चा की जाती है। ऐसे में विशेष बैठक में सिर्फ साल भर की कार्ययोजनाओं पर ही चर्चा की जाएगी.

साल में छह बैठक अनिवार्य

सदन को साल में कम से कम छह बैठक बुलानी अनिवार्य होती है। वहीं अधिनियम के तहत निगम को इसकी सूचना पार्षदों को पहले ही देनी होती है ताकि निर्वाचित पार्षद 96 घंटे पहले नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर अपना प्रश्न महापौर को दे सकें। महापौर इनकी समस्याओं का अध्ययन करने के बाद सदन में रखने की अनुमति देते हैं। वहीं साधारण सभा की बैठक में आधे घंटे के प्रश्नकाल के दौरान पार्षदों को नगर की समस्याएं सदन रखने की अनुमति दी जाती है। साधारण सभा में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होती है.

Posted By: Inextlive