पिछले छह महीने का मांगा ब्योरा दो-दो फर्म बनाकर कर रहे दवा का कारोबार 15 अक्टूबर तक चलेगी स्टाकिस्टों की जांच


वाराणसी (ब्यूरो)ड्रग विभाग की टीम ने पूर्वांचल की थोक दवा मंडी सप्तसागर में ताबड़तोड़ छापेमारी की। स्टाकिस्टों के खरीद-बिक्री के साथ ही दवा के स्टाक को भी चेक किया। टीम ने दवा मंडी के करीब दस स्टाकिस्टों के यहां जांच की कार्रवाई की, जिसमें बड़े पैमाने पर गड़बडिय़ां मिली.

दो-दो फर्म संचालित

कई दवा कारोबारियों ने दवा का कारोबार करने के लिए दो फर्मे बना रखी है। एक फर्म से बिलिंग तो दूसरे दवा का कारोबार करते नजर आए। ड्रग विभाग की टीम ने सभी छह महीने का ब्यौरा मांगा है। अगर ब्यौरा नहीं दिया तो उनके लाइसेंस को कैंसिल कर दिया जाएगा.

मचा हड़कंप

टीम को दवा मंडी के कारोबारियों में हड़कंप मच गया। कई कारोबारी तो दवा के प्रतिष्ठान बंद कर फरार हो गए। वह शाम तक दुकान खोलने नही आए। इसके चलते दवा मंडी में काफी कम ग्राहक आए। ड्रग विभाग के अफसरों की मानें तो टोटल 40 स्टाकिस्टों की जांच करनी है। मंगलवार को दस स्टाकिस्टों की जांच की गई। सभी के यहां गड़बडिय़ां मिली है.

15 अक्टूबर तक अभियान चलाकर स्टाकिस्टों के यहां जांच होगी। सभी से पिछले छह महीने का ब्योरा मांगा गया है। दवा कारोबारियों ने बिलिंग में काफी गड़बड़ी की है.

नरेश मोहन, असिस्टेंट कमिश्नर, ड्रग विभाग

Posted By: Inextlive