-दशहरा, मुहर्रम और प्रतिमा विसर्जन के लिए 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक शहर की कई सड़कों पर लागू रहेगा रूट डायवर्जन

VARANASI

अगर आप ने दशहरे से लेकर क्फ् अक्टूबर तक घर से बाहर निकलकर कहीं घूमने या फिर सिटी में कहीं जाने का प्लान बनाया है तो इसे थोड़ा चेंज कर लें क्योंकि क्क् अक्टूबर से लेकर क्फ् अक्टूबर तक सड़क पर परेशानी होना तय है। वजह दशहरा, दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन व मोहर्रम त्यौहार के चलते क्क् अक्टूबर से क्फ् अक्टूबर तक कई सड़कों पर रूट डायवर्जन लागू रहेगा। वहीं अष्टमी, नवमी यानि रविवार व सोमवार को भी मेले में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए सेम डायवर्जन प्लान लागू रहेगा।

फॉर योर इंफॉर्मेशन का लोगो लगाएं

-लहुराबीर, कबीरचौरा, मैदागिन, विशेश्वरगंज तिराहा, मच्छोदरी, प्रहलादघाट और भदऊ मार्ग पर यातायात पर बैन रहेगा।

- इस मार्ग पर ट्रैफिक को प्रतिबंधित करने के लिए भदऊ चुंगी, जलालीपुरा क्रॉसिंग, कज्जाकपुरा रेलवे क्रॉसिंग, गोलगड्डा पर बैरियर लगाकर वाहनों को अंदर नहीं जाने दिया जायेगा।

- लहुराबीर आने वाले वाहनों को मलदहिया की तरफ मोड़ दिया जायेगा।

- यहां से वाहन इंग्लिशिया लाइन या सिगरा की तरफ होकर आगे जायेंगे।

- अस्सी की तरफ से सोनारपुरा होकर गोदौलिया की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को सोनारपुरा से भेलूपुर की तरफ मोड़ दिया जायेगा।

-ये वाहन आईपी मॉल विजया से कमच्छा होकर आगे जायेंगे।

- रथयात्रा की ओर से लक्सा की तरफ आने वाले वाहनों को गुरुबाग तिराहे से मोड़ दिया जायेगा।

-ये वाहन नीमा माई तिराहा, कमच्छा होकर आगे बढ़ेंगे।

-भेलूपुर से रेवड़ी तालाब की तरफ आने वाले वाहनों को भेलूपुर थाने से मोड़ दिया जायेगा।

- इन वाहनों को आईपी मॉल विजया होकर भेजा जायेगा।

- लहुराबीर चौराहे से बेनिया तिराहा की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को लक्सा की तरफ मोड़ दिया जायेगा।

- ये वाहन गुरुबाग होकर आगे जायेंगे।

- भदऊ चुंगी से सभी प्रकार के वाहनों को प्रहलाद घाट की तरफ नहीं आने दिया जायेगा।

- चन्दौली मुगलसराय होते हुए बनारस की तरफ आने वाले वाहनों को पड़ाव तिराहे से रामनगर होते हुए विश्वसुन्दरीपुल हाई-वे की तरफ मोड़ दिया जायेगा।

- ये वाहन हाईवे से मोहनसराय होकर से शहर में प्रवेश करेंगे।

- क्क् अक्टूबर से क्फ् अक्टूबर तक किसी भी प्रकार के भारी वाहन प्रवेश नहीं करेंगे।

-इस अवधि में आरएफसी, पीसीएफ, तेल टैंकर तथा गैस की गाडि़यां भी प्रतिबंधित रहेंगी।

Posted By: Inextlive