-विभिन्न कॉलेजेज में एडमिशन को स्टूडेंट्स के लिए अब भी है मौका

-ओपेन यूनिवर्सिटीज में आवेदन करने की कोई लास्ट डेट नहीं, टेक्निकल कोर्सेस में भी चांस

VARANASI

सीबीएसई, सीआईएससीई व यूपी बोर्ड इंटर के रिजल्ट डिक्लेयर हो चुके हैं। दूसरी ओर छात्रों के सामने ग्रेजुएशन में एडमिशन का संकट बना हुआ है, हालांकि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। उनके सामने तमाम ऑप्शन खुले हुए हैं, इसमें टेक्निकल एजुकेशन एक महत्वपूर्ण विकल्प भी है। फिलहाल ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए वह अभी भी कई कॉलेजेज में आवेदन कर सकते हैं। इन कॉलेजों में एडमिशन न मिलने पर वे ओपेन यूनिवर्सिटीज में भी राह तलाश सकते हैं।

जब चाहें, तब एडमिशन

बारहवीं पास स्टूडेंट्स इंदिरा गांधी ओपेन विश्वविद्यालय, राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, इलाहाबाद से भी अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। दोनों ओपेन यूनिवर्सिटीज में विभिन्न विषयों में ग्रेजुएशन स्तर की डिग्री व डिप्लोमा के विभिन्न कोर्स संचालित हो रहे हैं। मुक्त विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं। खास बात यह कि एडमिशन के लिए कोई लास्ट डेट भी निर्धारित नहीं है, यानी जब आप चाहें एडमिशन ले सकते हैं।

इन कोर्सेस में भी विकल्प

कॅरियर काउंसर रविंद्र सहाय के मुताबिक विभिन्न वगरें से इंटर के एग्जाम पास करने वाले छात्र इंजीनियरिंग, मेडिकल, सीए के अलावा इन विषयों में विकल्प तलाश सकते हैं।

इंटर (पीएमसी)

एनडीए- नेशलन डिफेंस एकेडमी

एससीआरए- स्पेशल क्लास रेलवे

निफ्ट- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी

जेईई-एडवांस (इंजीनियरिंग), मचर्ेंट नेवी, एग्रीकल्चर, डेयरी, स्पेश इंजीनिर्यंरग, कॉमर्शियल पॉयलट, लॉ (फाइव ईयर्स कोर्स) सहित अन्य कोर्स।

इंटर बायो

मेडिकल, वेटेरिनरी साइंस, बीफार्मा, फिजियोथेरेपिस्ट, लैब तकनीकी, नर्सिंग, रेडियो तकनीकी, माइक्त्रोबॉयोलाजी, जेनेटिक साइंस, बायोटेक्नोलॉजी सहित अन्य कोर्स

इंटर कॉमर्स

एनडीए, बीबीए, बीसीए, फैशन डिजाइनिंग, मार्केटिंग, कंपनी सेक्त्रेटरी, आइसीडब्ल्यू, एनसीए (सीपीटी) सहित अन्य कोर्स

आ‌र्ट्स वर्ग

होटल मैनेजमेंट, फैशन मैनजमेंट, पत्रकारिता, फोटोग्राफी, टै्रवेल एंड टूरिज्म, फाइन आ‌र्ट्स, डायटीशियन, आईटीआई।

Posted By: Inextlive