बिजली ïिवभाग ने कार्रवाई के बाद विभाग हासिल किया 35 करोड़ का रेवेन्यू

वाराणसी (ब्यूरो)सितंबर माह में रेवेन्यू लास के बाद अक्टूबर माह में बिजली विभाग सख्त हो गया। दीपावली से पहले अभियान चलाकर पूरे शहर में कार्रवाई की गई। 56 डिवीजन के सभी एसडीओ और जेई को साथ लेकर अफसर मैदान में उतरे और कटिया जलाओ अभियान चलाया गया। अभियान में अब तक 6500 लोगों की बिजली काटी जा चुकी है। अधिकारियों का कहना है कि जिन लोगों के बिजली बिल बाकी हैं और समय से भुगतान नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है और उनकी कटौती की जा रही है.

35 करोड़ जमा

बिजली विभाग द्वारा शहर के विद्युत चोरों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन लेते हुए विभाग की झोली में 35 करोड़ जमा कराए गए हैैं। इसको देखते हुए विभाग के अधिकारी गदगद हैं और आने वाले दिनों मेें बड़ा एक्शन लेने की बात कर रहे हैं। इसी के साथ अधिकारियों का कहना है कि अभियान के दौरान सभी जेई और एसडीओ को कहा गया है कि कार्रवाई करते समय जब तक कस्टमर द्वारा बिल का भुगतान करके आनलाइन न दिखाया जाए तब तक उसका दोबारा कनेक्शन चालू न करें.

बड़े बकायेदारों पर एफआईआर

डिवीजन वार कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जो भी बड़े-बड़े बकायेदार हैैं और कार्रवाई के बाद भी बिल का भुगतान नहीं कर हैैं उनके खिलाफ तुंरत विद्युत थाने में एफआईआर करवाई जा रही है। इसके बाद वे तुरंत विभाग को बकाया राशि का भुगतान कर रहे हैं। इसी के कारण 1 से लेकर 15 अक्टूबर के बीच में विभाग के द्वारा 205 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है.

दीपावली को लेकर महकमा सतर्क

अधिकारियों का कहना है कि मौसम सामान्य होने के कारण इस वक्त शहर के अंदर बिजली की 500 मेगावाट डिमांड है। आने वाले त्योहारों को ध्यान में रखते हुए 600 मेगावाट तक बिजली की डिमांड हो जाती है। इसके लिए विभाग के अधिकारी अभी से सतर्क हैं कि दीपावली के दौरान शहर के लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

अवकाश न मिलने पर नाखुश

1 अक्टूबर से विद्युत ïिवभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की सभी छुट्टिïयों को रद्द कर दिया गया है। इसको देखते हुए विभाग के सभी लोगों के अंदर रोष है.

एक्शन पर एक नजर

सर्किल-हासिल रेवेन्यू-विद्युत कटौती-एफआईआर

प्रथम-11 करोड़-1500-55

द्वितीय-15 करोड़-3500-150

ग्रामीण-10 करोड़-2000-50

रेवेन्यू हासिल करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। त्योहारी अवकाश निरस्त किये जाने के कारण विभाग के अंदर रोष देखने को मिल रहा है.

अनुप सक्सेना, अधीक्षण अभियंता, सर्किल प्रथम

रेवेन्यू हासिल करने के लिए लगातार एक्शन जारी है। कटौती के साथ एफआईआर भी हो रही है। अब सार्थक रिजल्ट देखने को मिल रहा है.

दीपक अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता, सर्किल द्वितीय

एक्शन लेने के बाद विभाग को रेवेन्यू मिलना शुरू हो गया है। यह रेवेन्यू विभाग के लिए संजीवनी का काम कर रहा है.

विजय राज, अधीक्षण अभियंता, सर्किल ग्रामीण

Posted By: Inextlive