Varanasi:टीचर्स डे के मौके पर आई नेक्स्ट की ओर से इस बार भी टीचर मीटर कॉन्टेस्ट का आयोजन सिटी के छह स्कूल्स में किया गया. इसमें स्टूडेंट्स ने अपने फेवरेट टीचर के लिए बड़े ही उत्साह के साथ वोट किया. हर स्कूल में मैक्सिमम वोट पाने वाले को विनर घोषित किया गया.


छह स्कूल्स में आयोजन इस बार कॉन्टेस्ट दिल्ली पब्लिक स्कूल काशी, डैलिम्स सनबीम रोहनियां, ग्लोरियस एकेडमी लंका, सिटी कान्वेंट स्कूल महमूरगंज, सनबीम स्कूल अन्नपूर्णा तथा डैलिम्स सनबीम पहडिय़ा में आयोजित किया गया। इवेंट में डीपीएस काशी की प्रिंसिपल नीलम पाल, डैलिम्स रोहनियां की प्रिंसिपल वीके मिश्रा, ग्लोरियम के प्रिंसिपल डॉ। गिरीश चंद्र मिश्र, सिटी कान्वेंट की प्रिंसिपल विभा श्रीवास्तव, सनबीम अन्नपूर्णा की प्रिंसिपल ममता जायसवाल तथा डैलिम्स पहडिय़ा की प्रिंसिपल करुणा सेजपाल तथा इवेंट स्पॉन्सर एरीना एनीमेशन भेलूपुर के अमित चौरसिया का विशेष सहयोग रहा। कहां कौन टीचर बना विनरदिल्ली पब्लिक स्कूल काशी  : कमलेश मिश्राडैलिम्स सनबीम रोहनिया : सुनीता सिंहग्लोरियस एकेडमी लंका  : विनोद कुमार द्विवेदीसिटी कान्वेंट स्कूल महमूरगंज : काजल ओटवानी सनबीम स्कूल अन्नपूर्णा : राकेश शर्मा डैलिम्स सनबीम पहडिय़ा : तेजस्वीर आर। दुबे

Posted By: Inextlive