बड़ा लालपुर स्टेडियम में घने कोहरे के बीच हाफ मैराथन की तैयारी 7 जनवरी को पुलिस लाइन परेड ग्राउंड से शुरू होगी चार कैटेगरी की रेस


वाराणसी (ब्यूरो)दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के खास इवेंट हेल्थॉन (हाफ मैराथन) में विनर्स बनने के लिए खेल जगत में जोर-शोर से तैयारी चल रही है। बुधवार की सुबह कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बावजूद डॉ बीआर आम्बेडकर स्पोट्र्स स्टेडियम बड़ा लालपुर में गजब का नजारा देखने को मिला। एथलीट और कई गेम्स के प्लेयर्स हाफ मैराथन की तैयारी में जुटे थे। ये सभी अपने कोच और एक्सपर्ट से टिप्स भी ले रहे हैैं।

क्या बोले प्लेयर्स

स्टेडियम में पहुंचे सभी का एक ही मकसद था कि अलग-अलग कैटेगरी की रेस को फतह किया जाए। ïउन्होंने बताया कि जैसे ही पता चला कि दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से शहर में हाफ मैराथन होने वाली हो तो उन्होंने सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराया। इसके साथ ही तैयारी शुरू कर दी। एथलीट्स ने कहा कि रेगुलर प्रैक्टिस से वो अपने आप को परफेक्ट बना रहे हैैं.

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने हेल्थॉन के रूप में हमें एक अच्छा मौका दिया है। इस हाफ मैराथन के लिए हमने प्रैक्टिस शुरू कर दी है।

शिवम पाल, एथलीट

सात जनवरी को होने वाली हाफ मैराथन का विनर बनने के लिए सुबह 6 बजे से प्रैक्टिस शुरू कर देते है। इस इवेंट से शहर में फिटनेस के लिए बड़ा मैसेज जाएगा.

सत्यम तिवारी, प्लेयर

दौडऩे से हमारा शरीर तो स्वस्थ रहता ही है, इसके साथ ही हमारे शरीर में ऊर्जा का संचार होता है। हेल्थॉन के लिए जी-जान से तैयारी जारी है।

सौरभ, एथलीट

सुबह उठ कर दौडऩे से शरीर फिट रहता है। आईनेक्स्ट ने फिटनेस और फन के लिए एक अच्छा मौका दिया है। ऐसी एक्टिविटी होती रहती चाहिए।

आशीष कुमार, एथलीट

खिलाडिय़ों के लिए हेल्थॉन से अच्छी एक्टिविटी कोई दूसरी नहीं हो सकती। दौडऩे से शरीर में सकारात्मक ऊर्जा आती है।

जयप्रकाश पटेल, प्लेयर

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट का हेल्थॉन इवेंट फन और फिटनेस का डबल धमाका होगा। रेस जीतने के लिए जोर-शोर से तैयारी चल रही हैैं।

रिंकी कुमारी, एथलीट

दौडऩा हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी है। हेल्थॉन से अपने शहर को यही संदेश मिलेगा। आईनेक्स्ट के इस इवेंट में शामिल होने के लिए हम तैयार हंै.

वर्षा मौर्या, धावक

हेल्थॉन लोगों को एक साथ लाएगा और सभी को फिटनेस को लेकर एक अच्छा मैसेज भी देगा। हेल्थ के प्रति लोग जागरूक होंगे।

मिथलेश यादव, एथलीट

हेल्थॉन जैसी एक्टिविटी से हम फिटनेस के प्रति जागरूक होते हैैं। अगर इस तरह का इवेंट अपने शहर में हो रहा है तो इससे हर खेल प्रेमी को जुडऩा चाहिए.

डॉमनिंद्र सिंह, स्पोट्र्स टीचर, केवी, 39 जीटीसी

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से सात जनवरी को होने वाले हेल्थॉन से बच्चों को बहुत फायदा होगा। दौडऩा हमारी सेहत के लिए अच्छा होता है। इस इवेंट से बनारसी फिटनेट को लेकर अवेयर होंगे.

गोरख यादव, एथलेटिक्स कोच

Posted By: Inextlive