शहर के पांडेयपुर और लंका समेत कई इलाकों से मिल रही शिकायत सॉफ्ट प्लेस के तौर पर चोर कर रहे वाहन पार्क पुलिस से बचने के लिए वाहन चोरों का नया पैंतरा नागरिकों को अपराधिक घटनाओं का अंदेशा वरुणा जोन डीसीपी से शिकायत कार्रवाई के निर्देश

वाराणसी (ब्यूरो)अब वाहन चोरों ने नए तरीके अपना लिए हैैं। पिछले कई महीनों से शहर के पांडेयपुर और लंका में पाश फ्लैट-कॉलोनी के बेसमेंट को वाहन चोर गिरोह के सदस्यों ने सेफ पार्किंग बना दिया है। आरोप है कि आसपास के जिलों, नजदीकी प्रदेश बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से दोपहिया और चारपहिया वाहनों की चोरी होती है। चोरी के बाद पुलिस की जांच-पड़ताल से सेफ बचने के लिए पॉश एरिया के रेजिडेंशियल फ्लैटों-कांप्लेक्स के बेसमेंट को चुनते हैैं। ऐसे ही एक मामला पांडेयपुर स्थित नई बस्ती के शीतल कांप्लेक्स का प्रकाश में आया है। एडवोकेट राजीव सिंह ने शनिवार को ट्वीट किया कि पार्किंग में खड़ी अवैध गाडिय़ों के कारण लोग परेशान हैैं। संदेह है कि इनमें से कुछ गाडिय़ां चोरी की हैैं। जांच कर कार्रवाई की जाए। इसके बाद कमिश्नरेट पुलिस सक्रिय हुई और मामले को गंभीरता को देखते हुए वरूणा जोन डीसीपी ने रिट्वीट किया कि जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैैं। इससे पहले भी कई शिकायतें स्थानीय चौकी पर भी की गई थी, लेकिन जांच आगे नहीं बढ़ी.

गार्ड को अपना काम करने की धमकी

पांडेयपुर स्थित नई बस्ती के शीतल कांप्लेक्स में दिसंबर और जनवरी महीने में यहां रहने वालों के अलावा अपरचितों की खूब गाडिय़ां पार्क हुई। इसमें से अधिकतर वाहन बनारस जनपद के थे ही नहीं। ऐसे चार-पांच वाहन आज भी बेसमेंट में पड़े हुए हैं। गेट गार्ड के अनुसार अधिक पूछताछ करने पर इनके साथ जुड़े दबंग प्रवृत्ति के लोग अपना काम करने की धमकी देते हैैं.

आधी रात के बाद पार्क होती गाडिय़ां

शहर के पांडेयपुर, लंका और हरि नगर में दो दर्जन से अधिक फ्लैट, कांप्लेक्स और कॉलोनियां हैैं, जहां अब भी बगैर पते के वाहन पार्क होते हैैं। जनवरी और दिसंबर महीने की रातों में आए दिन 10 से 15 की तादात में आपपास के राज्यों के नंबर के वाहन पार्क होते थे। इससे फ्लैट के आंवटियों के वाहन पार्क करने में दिक्कत आती थी। लिहाजा, पीडि़त नागरिकों ने इस मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस में की है.

वाहन चोर गिरोह का अंदेशा

पांडेयपुर के नई बस्ती के शीतल कांप्लेक्स में सज्जन व क्लास वन के अफसर औरनागरिकों का ठौर है। यहां सोसाइटी का गठन नहीं होने से कुछ लोगों की मनमानी चरम पर है। ऐसे लोगों की शह पर आसपास के जनपदों से पड़े पैमाने पर बगैर नाम-पते के वाहनों को यहां की पार्किंग में खड़ा करने का सिलसिला शुरू हुआ तो थमने का नाम नहीं ले रहा है। नागरिकों को अंदेशा है कि यहां चोरी का गाडिय़ां पार्क हो रही है। इनके तार अंतरराज्यीय चोर गिरोह से जुड़े हो सकते हैैं।

पहले भी हो चुकी है शिकायत

ऐसा नहीं है कि पहली बार ऐसे पॉश इलाकों में इल्लीगल तरीके से वाहनों की पार्किंग की शिकायत पुलिस में की गई है। पहले भी कई बार की जा चुकी है। इसमें चौकी स्तर से सिपाही को भेजकर मामले का इतश्री कर दिया गया। जबकि अब भी फुल पार्किंग प्लेस में यहां के निवासियों की कम दो दर्जन से अधिक बाहरी के वाहन पार्क हैैं.

सता रहा अपराधिक घटना का डर

शहर में बाइक चारों की सक्रियता, टप्पेबाजी में चारी की बाइक का इस्तेमाल, छिनैती, अपहरण, लूट समेत कई प्रकार की अराधिक घटनाओं में ऐसे वाहनों के इस्तेमाल आदि को लेकर यहां के नागरिकों में डर का माहौल है। शहर और जनपद के ग्रामीण इलाकों में कई ऐसी वारदातें हुई हैैं। जिनमें चोरी-छिनैती के दो पहिया और चार पहिया वाहनों का इस्तेमाल किया गया था.

कांप्लेक्स में अवैध पार्किंग की शिकायत प्राप्त हुई है। इसकी शिकायत पुलिस में भी की गई है। अवैध पार्किंग को शह देने वाले और बगैर नाम-पते के वाहनों पर पुलिस कार्रवाई करे। नागरिकों की सेफ्टी और सुविधा के लिए हरसंभव कोशिश की जाएगी.

अनुज डिडवानिया, प्रेसिडेंट, पूर्वांचल बिल्डर एसोसिएशन

बेसमेंट में पार्किंग का मामला संज्ञान में आया है। नई बस्ती के शीतल कांपलेक्स में वाहनों की इल्लीगल पार्किंग के संबंध में संबंधित थाने और चौकी निरीक्षक से जानकारी लेने के बाद जांच-पड़ताल की जाएगी। पब्लिक की सेफ्टी व कानून तोडऩे वालों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

आदित्य लाग्हे, डीसीपी, वरूणा जोन

Posted By: Inextlive