चांदपुर इंडस्ट्रियल इस्टेट स्थित फैक्ट्री से पांच करोड़ की विदेशी नकली सिगरेट जब्त

वाराणसी (ब्यूरो)चांदपुर इंडस्ट्रियल इस्टेट में डायरेक्टर जरनल जीएसटी की इंटेलिजेंस ङ्क्षवग ने छापेमारी कर पांच करोड़ से अधिक कीमत की नकली देसी-विदेशी सिगरेट जब्त की है। पकड़ी गई सभी सिगरेट सील कर दी गई है। फैक्ट्री के मालिक के धर-पकड़ की कार्रवाई चल रही है। बताया जा रहा है कि विदेशी सिगरेट डीआईआरआई (डायरेक्टरेट रेवेन्यू इंटेलीजेंसी) टीम ले गई है। वहीं देसी सिगरेट को सीजीएसटी (सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स) विभाग ने सील किया है।

पहले भी हुई छापेमारी

सिगरेट कंपनी के यहां पहले भी छापेमारी हो चुकी है। इस बार नई दिल्ली की टीम ने शिकंजा कसा है। माना जा रहा है कि नकली कारोबार पर विभाग की टीम करीब दो माह से नजर रखे थी। सारी सूचनाएं सही मिलने के बाद पूरी तैयारी के साथ टीम ने गुरुवार देर रात छापेमारी की। इसमें 200 से अधिक कार्टून सिगरेट को सील कर दिया गया।

मुंबई और दिल्ली को आपूर्ति

बताया जा रहा है कि यहां से मुंबई व नई दिल्ली भी नकली सिगरेट की आपूर्ति की जा रही थी। जहां आपूर्ति की गई वहां भी इसकी जांच की जाएगी। यानी विभाग ने इस बार हर तरफ से आरोपित पर शिकंजा कस दिया है। वैसे नकली सिगरेट के सील के बाद भी अभी लंबी कार्रवाई चलने वाली है। बताया जा रहा है कि तमाम दस्तावेज भी जब्त कर लिया गया है। दस्तावेज की भी जांच करी जा रही है। वैसे इस पूरे मामले में अधिकारी बोलने से बच रहे हैं.

Posted By: Inextlive