Varanasi: प्रथमेश गणेश के जन्मोत्सव की धूम रविवार को पूरे शहर में छायी दिखी. महिलाओं ने पुत्र के दीर्घायु की कामना में बिना अन्न जल ग्रहण किये व्रत रखा और विधि विधान से विघ्नेश की पूजा की. विघ्नहर्ता के दर्शन के लिए लोहटिया स्थित बड़ा गणेश मंदिर में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी.


मेले का था नजारा कबीरचौरा से लगायत मैदागिन तक का इलाका मेले में तब्दील हो गया। भीड़ को देखते हुए इस रूट पर यातायात को बैन कर दिया गया था। ट्रैफिक पुलिस को यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। मंदिर में दर्शन के लिए लोगों की भीड़ सुबह से ही उमड़ रही थी। कबीरचौरा और मैदागिन दोनों प्लेसेज पर व्हीकल्स को रोक दिया जा रहा था। हर मंदिर में श्रद्धालुओं का रेलाभीड़ के चलते लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी हुई। लोगों के दर्शन करने का क्रम देर शाम तक जारी रहा। बड़ा गणेश मंदिर के अलावा चिंतामणि गणेश (सोनारपुरा), ढुंढिराज गणेश (विश्वनाथ गली), दुर्ग विनायक (दुर्गाकुंड), दूध विनायक (जतनबर) आदि गणेश मंदिरों में भी आस्थावानों की भारी भीड़ उमड़ी।

Posted By: Inextlive