हाल के दिनों में ग्रामीण इलाकों में हुईं आधा दर्जन वारदातें कछवा जंसा मिर्जामुराद चोलापुर समेत कई इलाकों में चोरी की घटनाएं

वाराणसी (ब्यूरो)शहर में ठंड शुरूहोते ही शहरी से लेकर दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में चोरों ने मकानों के ताले चटकाने लगे हैैं। हाल के दिनों में जनपद में आधा दर्जन से अधिक वारदातें हुई हैैं। जिसमें कैश, गहने, बाइक और दरवाजे से कार तक को चोरी कर ले गए। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि अभी तो सर्दी कम पड़ रही और चोरों ने छिटपुट रूप से चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया है। आने वाले दिनों में क्या तस्वीर होगी यह बात तो पुलिस की सर्तकता पर डिपेंड करती है। हाल के दिनों में जो चोरी की घटनाएं हुई वो सभी ग्रामीण इलाकों में हुई है। लिहाजा, इन इलाकों में पुलिस की गस्त बढ़ाने व पब्लिक को अवेयर करने के लिए ्भियान चलाना चाहिए ताकि ऐसी वारदातों को रोका जा सका।

सड़क पर चोरी

केस-1

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में बुधवार को चित्रसेनपुर स्थित सब्जी मंडी के पास से रविवार की रात चोरों ने हाइवे की सर्विस रोड पर खड़ी डीसीएम (ट्रक) का तीरपाल व रस्सा काटकर अलग-अलग पेटी में रखी रही 70 पीस सिलाई मशीन चुरा ले गए। चोरी की जानकारी सुबह होते ही चालक ने 112 नंबर पर सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना की जांच-पड़ताल की। चोरी गई मशीनों की कीमत तीन लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है.

जेवर के दुकान में सेंधमारी

केस-2

चोलापुर थाना क्षेत्र के नवापुरा बाजार बेला रोड स्थित ज्वेलरी की दुकान से जुड़ा है। चोर दुकान की दीवार में बुधवार की रात में सेंधमारी कर पांच लाख रुपए के गहने उड़ा ले गए.पीडि़त दुकानदार ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। दुकानदार का कहना है कि, डेढ़ लाख रुपए, सोने की चेन, मंगलसूत्र, कान का झाला, चांदी के जेवर समेत कुल पांच लाख रुपए के सामान चोर ले भागे हैं।

उड़ा दी बोलेरो

केस -3

कछवारोड क्षेत्र के ठठरा गांव निवासी काशी नाथ दूबे के मकान का ताला तोड़कर 50 हजार नगदी समेत लाखों के जेवरात चोर चुरा लिए। जंसा थाना क्षेत्र के जलालपुर में बीती रात चोरों ने घर के सामने खड़ी बोलेरो पर हाथ साफ कर दिया। गाड़ी मालिक ने तीन नामजद लोगों के खिलाफ तहरीर दी है.

डीसीपी काशी की सलाह

- सीसीटीवी कैमरे लगवाएं और एक्टिव मोड में रखें.

- घर के दरवाजे और खिड़कियों को रात में सोने से पहले चेक कर लें.

- कॉलोनी में घुमने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखें.

- चौकीदार की गस्त पर नजर रखें और उनका मोबाइल नंबर रखें.

- संदिग्ध व्यक्ति की सूचना 112 नंबर पर करें।

- ठंड बढऩे पर रात में पुलिस की गस्त बढ़ा दी जाती है।

- पुलिस पिकेट टीम रात के 12 से भोर के 05 बजे तक राहगीरों पर नजर रखें।

- दरवाजे हमेशा लॉक रखें.

- कॉलबेल बजने पर पीप होल से झांके.

- अगर आपके घर में बालकनी है तो उसकी खिड़की-दरवाजे हमेशा बंद रखें.

ठंड में वारदातों को देखते हुए सभी थानों को लगातार गश्त के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि अभी तक हमारे सर्किल में किसी वारदात की सूचना नहीं है.

आरएस गौतम, डीसीपी काशी

Posted By: Inextlive