सूप-दउरे व पूजन सामग्री की दुकान सज गई है तो दूसरी ओर पहडिय़ा समेत सभी मंडियों में फल का स्टॉक पहुंचने लगा है

वाराणसी (ब्यूरो)भगवान सूर्य की उपासना का महापर्व छठ शुक्रवार से शुरू होगा। महान व्रत के लिए खरीदारी शुरू हो गयी। एक ओर जहां सूप-दउरे व पूजन सामग्री की दुकान सज गई है तो दूसरी ओर पहडिय़ा समेत सभी मंडियों में फल का स्टॉक पहुंचने लगा है। थोक बाजार से लेकर फुटपाथी दुकानों पर व्रत से जुड़ी सामग्री की खरीदारी हो रही है। सबसे ज्यादा पूजन सामग्री की मांग है। इस बार व्रत से जुड़े सामान की कीमत में जबर्दस्त इजाफा हुआ है। साड़ी से लेकर सूप तक की कीमत में 20 से 40 की वृद्धि हुई है.

मंडी में बढ़ी भीड़

टावर चौक-केपी रोड में सूप व दउरे की खूब हो रही बिक्री छठ पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर मंडी में भीड़ बढ़ गयी है। शहर की पहडिय़ा, पचकोशी, राजातालाब समेत सभी मंडियां फलों से पट गयी हैं। साथ ही विशेश्वरगंज, पचकोशी, शिवपुर, खोजवां, लंका, मंडुवाडीह, सुंदरपुर, बरेका, भोजूबीर से लेकर शहर के सभी बाजारों में फल-फूल और पूजन सामग्री की दुकाने सजने लगी हैं। सूप-दउरे के साथ ही फल व साड़ी की बिक्री शुरू हो गई है। सूप की कीमत 70-80 और उदरे की 110 से 130 रुपए पीस है। पिछले साल के मुकाबले 30 रुपए पीस की तेजी है। विशेश्वरगंज बाजार में गुड़, गेहूं का आटा, चावल का आटा सहित पूजन सामग्री की बिक्री हो रही है। थोक मंडी पहडिय़ा मार्केट में फल का स्टॉक आने लगा है। नहाय-खाय के बाद मंडी से लेकर शहर के फल बाजार में तब्दील हो जाएगा।

गेहूं

25 से 28 रुपये किलो था, जो बढ़कर 30- 35 रुपये किलो हो गया है।

गुड़

45-50 से बढ़कर 60-65 रुपए हो गया है।

केला

45 -55 रुपये दर्जन केला था, जो 60-70 रुपये हो गया है.

सेव

60-70 रुपये किलो था, जो 100-120 तक पहुंच गया है।

संतरा

60 रुपये बिक रहा था, जो 80 रुपये किलो पहुंच गया है।

नारियल

20 -25 रुपये पीस मिल रहा था, जो बढ़कर 35-40 रुपए हो गया है.

Posted By: Inextlive