Varanasi: महामना मदन मोहन मालवीय अब 150 रुपये के सिक्कों में ढल गये हैं. उन्हें 5 रुपये के सिक्कों पर भी जगह दी गयी है. ऐसे खास सिक्कों का लोकार्पण राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने मंगलवार को बीएचयू में चल रहे महामना मदन मोहन मालवीय के 150वीं जयंती वर्ष के समापन समारोह में किया.


35 ग्राम का है यह सिक्काबीएचयू में आयोजित 15वीं जयंती वर्ष समापन और स्पेशल कन्वोकेशन सेरेमनी में यूनियन फाइनेंस स्टेट मिनिस्टर नमोनारायण मीना ने इन सिक्कों को जारी करने के लिए उन्हें राष्ट्रपति के सामने पेश किया। भारत सरकार टकसाल मुंबई में 150 रुपये का ढाला गया यह सिक्का गोल आकार का है और उसका वजन 35 ग्राम है। सिक्के का डायमीटर 44 मिमी है। मिश्रधातु के बने इस सिक्के में 50 परसेंट सिल्वर, 40 परसेंट कॉपर, 5 परसेंट निकिल और पांच परसेंट जिंक का इस्तेमाल हुआ है। वहीं पांच रुपये का सिक्का भी गोल आकार का है और वजन छह ग्राम है। सिक्के का व्यास 44 मिमी है तो इसे बनाने में 75 परसेंट कॉपर, 20 परसेंट जिंक और 5 परसेंट निकिल का इस्तेमाल हुआ है।

Posted By: Inextlive