-डीएम को मिली सूचना, बोर्ड एग्जाम में चल रहा नकल का खेल

-डीएम ने दिया सख्त निर्देश, नकल हुई तो बख्शा नहीं जाएगा दोषियों को

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

बोर्ड एग्जाम में नकल को रोकने के लिए जिलाधिकारी ने भले ही लेखपाल से लेकर सीडीओ तक को जिम्मेदारी दी है, बावजूद इसके नकल माफिया हर कदम पर प्रशासन को चैलेंज दे रहे हैं। नकल माफिया स्थानीय स्कूल प्रबंधन और केंद्र व्यवस्थापकों से सेटिंग कर एग्जाम में नकल करा रहे हैं। जिनकी भनक डीएम को भी लगने लगी है। पीएम के प्रोग्राम के चलते बिजी शेड्यूल के बावजूद डीएम ने समय निकाल कर न सिर्फ अधिकारियों के साथ मीटिंग की बल्कि नकल के ठेकेदारों को चेतावनी भी दी।

डीएम को मिली नकल की सूचना

जिलाधिकारी राजमणि यादव ने रविवार को अधिकारियों के साथ मीटिंग की। डीएम ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि जिले में चल रही बोर्ड परीक्षा में गणित, विज्ञान समेत महत्वपूर्ण पेपर में नकल के लिए पहचान छिपाकर सब्जेक्ट के एक्सपर्ट की ड्यूटी लगाई जा रही है। उन्होंने सभी केंद्राध्यक्षों को चेतावनी दी कि वे इससे बाज आ जाएं। यह अत्यन्त आपत्तिजनक है। डीआईओएस, संबंधित मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट इस पर पैनी नजर रखें। डीएम ने कहा कि कोई शिक्षक नकल कराता पकड़ा गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive