Varanasi: जोश से लबरेज यंग जेनरेशन का उत्साह देखने लायक रहा. हरिश्चन्द्र पीजी कॉलेज के छात्रसंघ इलेक्शन के नॉमिनेशन में स्टूडेंट्स अपने अपने कैंडिडेट का टेंपो हाई करते रहे. जुलूस की धमक और नारेबाजी की गूंज आसपास में सुनाई देती रही. इसे रोकने की पुलिस व प्रशासन की हर कोशिश नाकाम रही. संडे को कॉलेज में स्टूडेंट यूनियन के प्रेसिडेंट वाइस प्रेसिडेंट जनरल सेक्रेट्री पुस्तकालय मंत्री और संकाय अध्यक्ष की पोस्ट्स के लिए नॉमिनेशन किया गया. इसके लिए कैंपस में पांच काउंटर्स बनाये गये थे. सुबह दस से शाम चार बजे तक 56 स्टूडेंट्स ने विभिन्न पदों के लिए नॉमिनेशन फाइल किया.


नियम रहा ताख पर नॉमिनेशन के दौरान शक्ति प्रदर्शन करने में कोई भी पीछे नहीं रहा। अपने को पावरफुल साबित करने में सभी लगे रहे। कैंडिडेट्स के साथ केवल उनके सपोट्र्स का हुजूम ही नहीं रहा, बल्कि पॉलिटिकल पार्टीज से जुड़े लोग भी साथ रहे। इस बीच ढोल नगाड़े, झंडे से लैस स्टूडेंट्स ने एक से बढ़कर एक नारे बुलंद किए। कैंडिडेट्स भले नॉमिनेशन करने अंदर चले गए, लेकिन उनके समर्थक कैंपस के बाहर रोड पर शक्ति प्रदर्शन करने में जुटे रहे। इसके चलते कॉलेज के सामने की रोड व आसपास के एरियाज में जाम की स्थिति रही। ऐसे में हरिश्चन्द्र कॉलेज रोड सहित मैदागिन चौराहे से गुजरने में राहगीरों को खूब फजीहत हुई। जबकि स्टूडेंट्स की मनमानी को रोकने के लिए लंबी चौड़ी बैरिकेडिंग और भारी फोर्स की तैनाती की गई थी।भारी force रही तैनात
शहर के बीचों बीच स्थित हरिश्चन्द्र कॉलेज में नॉमिनेशन के लिए कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन के साथ ही पुलिस ने जबर्दस्त तैयारी की थी। शांतिपूर्ण तरीके और नियमानुसार नॉमिनेशन हो जाए, इसके लिए कई सीओज के अलावा थानों की पुलिस, पीएसी, पैरा मिलिट्री फोर्स, फायर ब्रिगेड व एलआईयू की टीमें तैनात की गयी थीं। इलेक्शन ऑफिसर डॉ। बिरेंद्र कुमार निर्मल सहित प्रॉक्टोरियल बोर्ड के मेंबर्स भी स्थिति पर नजर रखे हुए थे। कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया था और वीडियोग्राफी भी करायी गयी। नामांकन पत्रों की जांच आजकॉलेज में संडे को किए गए नॉमिनेशंस की जांच मंडे को होगी। इसके बाद सभी पदों के कैंडिडेट्स की अंतिम लिस्ट जारी होगी। डॉ। बिरेंद्र कुमार निर्मल के मुताबिक 30 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच व एक अक्टूबर को नामवापसी होगी। इसके लिए सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक का टाइम दिया गया है। इसी दिन शाम चार बजे के बाद फाइनल लिस्ट डिक्लेयर कर दी जाएगी।इन पदों के लिए हुई दावेदारी प्रेसिडेंट : विनय कुमार, हर्षित सिंह, शम्भू बेनवंशी, विशाल कुमार यादव, रचना कुमारी सिंह, अभिलाषा जायसवाल, अमित प्रताप सिंह, प्रशांत कुमार गौतम, आकाश गुप्ता, अरुण कुमार ओझा। वाइस प्रेसिडेंट : सौरभ कुमार, रोहित कृष्ण यादव, रजनीश यादव, अनिवेद त्रिपाठी, मो। राशिद, कमाल अख्तर, संदीप कुमार सिंह, राहुल कुमार। जनरल सेक्रेट्री : सुनील सोनकर, गौतम केशरी, सचिन सिंह, मुकेश चंद्र यादव, विशाल जायसवाल, अरविंद कुमार मौर्य, चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, मो। आरिफ जहीर, श्री प्रकाश, अंजनी कुमार सिंह। पुस्तकालय मंत्री : प्रकाश चंद्र जायसवाल, अहमद, आशीष प्रताप, अखिलेश कुमार यादव, सन्नी केशरी, आशीष सेठ। नोट--कॉलेज की पांच फैकल्टीज के लिए भी 22 स्टूडेंट्स ने नॉमिनेशन किया है।

Posted By: Inextlive