पहले तीर्थयात्रियों को लगते थे आठ घंटे सुल्तानपुर के बजाय सीधे कैंट डिपो से अयोध्या के लिए चलेंगी बसें शुरू में दस बसें चलाई जाएंगी 4 एसी और 6 नॉन एसी बसों को होगा संचालन

वाराणसी (ब्यूरो)बाबा विश्वनाथ से रामलला का सुगम दर्शन करने के लिए अब बसों में ज्यादा देर तक सफर नहीं करना पड़ेगा। रोडवेज जल्द ही काशी से अयोध्या के लिए एसी बस सेवा की शुरुआत करने जा रही है। इस बस सेवा के शुरू हो जाने से एक ही दिन में अयोध्या के रामलला का दर्शन कर काशी वापस आ सकेंगे। कैंट रोडवेज से 24 घंटे बसों का संचालन किया जाएगा। काशी का टूरिज्म इंडस्ट्री अब और फ्लो करेगा, क्योंकि बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी से प्रभु श्रीराम की नगरी के लिए सीधी बस सेवा शुरू होने जा रही है। काशी की धरती से प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली को जोडऩे की उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम ने कवायद काफी तेज कर दी है। इसके लिए परिवहन निगम ने सारी योजनाएं तैयार कर ली हैं। शुरुआत में परिवहन निगम 4 एसी व 6 नॉन एसी बस चलाने जा रही है.

टूरिज्म इंडस्ट्री और करेगा ग्रोथ

काशी से अयोध्या सीधा कनेक्ट होने से यहां की टूरिज्म इंडस्ट्री और ग्रोथ करेगी। यहां बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करने के बाद सीधे श्रद्धालु बस पकड़कर राम लला की जन्मस्थली भी जा सकेंगे। दूरी कम होने की वजह से दर्शन-पूजन करने के बाद एक ही दिन में वापस आ सकते हैं.

5 घंटे में तय होगी दूरी

काशी से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा शुरू होने से करीब 3 घंटे का समय बचेगा। अभी तक जो बसें जाती हैं वह सुल्तानपुर के रास्ते होते हुए अयोध्या पहुंचती हैं। अब सीधी बस सेवा शुरू होने से पांच घंटे में दूरी तय होगी। इससे लोगों का काफी समय बचेगा। परिवहन निगम के अफसरों की मानें तो अभी तक काशी से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा नहीं थी। इसके शुरू हो जाने से कोई भी यात्री कैंट डिपो से यात्रा कर सकता हैं.

सीधी बस सेवा शुरू होने से खासकर तीर्थयात्रियों को इसका लाभ मिलेगा। काशी में काफी ऐसे यात्री हैं जो बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करने के बाद अयोध्या जाना चाहते हैं.

राहुल मेहता, अध्यक्ष, टीडब्ल्यूए

काशी से अयोध्या के लिए बस सर्विस शुरू होने से यहां के पर्यटन क्षेत्र में और बढ़ावा होगा। बसें तो चलती हैं बहुत सी लेकिन नॉन स्टाप की बसें कम ही चलती हैं.

शोभनाथ विश्वकर्मा, व्यापारी

बहुत ही अच्छी पहल है। सीधे अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू होने से यहां के कारोबारी को भी आने-जाने में सहूलियत मिलेगी। अयोध्या काफी तेजी से डेवलप हो रहा है.

संजय सिंह, दवा कारोबारी

अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू होना काफी अच्छी बात है। जिस प्रकार से वहां पर विकास कार्य चल रहे हैं। कई कारोबारियों ने वहां पर शोरूम खोल रखे हैं। उनको आने-जाने में अब ज्यादा समय नहीं लगेगा.

मनीष गुप्ता, अध्यक्ष, पांडेयपुर व्यापार मंडल

काशी से अयोध्या के जल्द ही बस सेवा शुरू होने जा रही है। प्रारंभ में करीब दस बसें चलाई जाएंगी। इसमें 4 एसी और 6 नॉन एसी हैं। कैंट रोडवेज से अयोध्या के लिए 24 घंटे बसों का संचालन होगा। इसके बाद और बसें चलाने के लिए योजना बनाई जाएगी.

गौरव वर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक, परिवहन निगम

Posted By: Inextlive