गुरुवार को रातभर अंधेरे में रहे शहर के दर्जनों मुहल्लों के लोग बारिश के चलते पावर सप्लाई में आई खराबी से प्रभावित रही सप्लाई

वाराणसी (ब्यूरो)बनारस में गुरुवार की शाम हुई झमाझम बारिश के बाद लोगों ने उमस भरी गर्मी से राहत की सांस ली। शुक्रवार को पारा 43 से 30 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा। लेकिन, यह आफत भी साथ ले आई। लगातार बारिश होने से से पूरा शहर पानी-पानी हो गया। जगह-जगह जलभराव होने के कारण वाहन सवारों और राहगीरों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही शहर में बिजली की समस्याएं आनी शुरु हो गई। जिसके बाद शहर के कई इलाके रात भर अंधेरे में डूबे रहे.

12 घंटे बाद आई बिजली

लक्सा, गुरुबाग, सिद्धगिरीबाग जैसे तमाम एरिया में रात करीब 12 बजे गई बिजली दूसरे दिन 12 बजे दोपहर में आई। इसके कारण लोगों की नींद भी पूरी नहीं हुई। सुबह के समय पावर सप्लाई न रहने के कारण ऑफिस जाने वालों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। हालांकि बिजली जाने के बाद लोग देर रात में फिर अल सुबह बिजली विभाग में शिकायत करते रहे, लेकिन वहां से कोई रिस्पांस नहीं मिल रहा था। बारिश शुरु होने के बाद शहर में जो बिजली कटौती का दौर शरू हुआ व दिनभर चलता रहा। वहीं शुक्रवार को भी सिटी के तमाम एरियाज में दोपहर के समय दो से तीन घंटे बत्ती गुल रही। इस बीच इंवर्टर फेल होने से लोग परेशान होते रहें.

सुबह से रात तक लगता रहा कट

शाम होने के बाद भी लोगों को पावर कट से राहत नहीं मिली। लक्सा, गोदौलिया, भेलूपुर, प्रहलादघाट, चेतगंज, हुकुलगंज, पांडेयपुर, सिगरा, रथयात्रा, महमूरगंज, सिद्धगिरीबाग, सोनिया, औरंगाबाद, खोजवा, किरहिया, कमच्छा समेत शहर के तमाम एरिया में सुबह से लेकर रात तक कही आधे घंटे तो कही एक से दो घंटे तो फिर कही 10 से 12 घंटे तक बिजली कटती रही। इससे कई घंटे बिजली के बिना लोगों को परेशान होना पड़ा। अधिकारियों के बारिश के कारण फीडर और जंक्शन बाक्स में आई खराबी के कारण दिक्कत आ रही थी.

बारिश के बाद काफी हद तक लोड कम हुआ था, लेकिन लगातार पानी पडऩे से कुछ फीडर और जंक्शन बॉक्स में फॉल्ट आने से मुसीबत बढ़ गई। खराबी को ठीक कराने के लिए शटडाउन लिया गया। जहां-जहां भी खराबी आई थी, सभी को ससमय ठीक करा लिया गया। जहां बड़ा फॉल्ट था उसे सुबह में ठीक करा दिया गया.

अनूप सक्सेना, एसई-फस्र्ट

Posted By: Inextlive