बनारस में बिजली कटौती से शहर के लोग हो रहे हैं परेशान

वाराणसी (ब्यूरो)जैसे-जैसे गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है, वैसे-वैसे बिजली कटने की गंभीर समस्या शहर वासियों को झेलनी पड़ रही है। बनारस में बिजली विभाग को 24 घंटे बिजली आपूर्ति का आदेश है। बावजूद इसके बिजली कटौती दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। काशीवासियों को बिजली की समस्या इन दिनों काफी परेशान कर रही है.

डाला गया सवाल

इस बढ़ती समस्या को देखते हुए दैनिक जागरण आईनेक्सट की टीम ने एक सवाल अपने सोशल मीडिया पर डाला। सवाल ये था कि यदि आपके इलाके में बिजली कट रही है तो हमें इलाके और समय के साथ दें जानकारी। इसके जवाब में शहर के तमाम लोगों ने जी भर कर बिजली विभाग को कोसा और अपने क्षेत्र में कब और कितनी देर के लिए बिजली कटौती हुई की जानकारी भी शेयर की। तो आइए जानते हैं कैसे कैसे कॉमेंट हमारे सोशल मीडिया पर आए.

यह था सवाल

बनारस में 24 घंटे बिजली आपूर्ति का आदेश है। बावजूद इसके बिजली कटौती लगातार हो रही है। आपके मोहल्ले में भी कटौती हो रही है तो बताएं। क्षेत्र का नाम और कितनी देर कटी बिजली.

ये आए जवाब

फिलहाल जिस क्षेत्र विशेश्वरगंज में रहता हूं, वहां पर पिछले कई सालों से 24 घंटा बिजली की सप्लाई रहती है। अगर कोई फाल्ट होता है तभी बिजली जाती है। बिजली के सप्लाई से हमारे क्षेत्र के लोग पूर्ण रूप से संतुष्ट हैं.

नुमान अहमद (फेसबुक)

वरुणा पर क्षेत्र के टकटकपुर इलाके की आधा दर्जन कालोनियों में मंगलवार को 48 घंटों के अंदर दो बार 12 घंटो तक बिजली से दो चार होना पड़ा। जिससे पानी की समस्या भी काफी हुई.

संदीप कुमार (फेसबुक)

सेंट्रल जेल रोड सिकरौल क्षेत्र में हर 5 मिनट के बाद बिजली जा रही आ रही है। कभी कभार रात में तो 30 मिनट तक लाइट नहीं आ रही, क्यों फाल्ट आ रहा है। जबकि बड़का ट्रांसफार्मर भी लगा है। बिजली कटौती अब पहले जैसे होने लगी है.

पवन सिंह (फेसबुक)

शुक्रवार को भैरवनाथ क्षेत्र में कई बार बिजली की आंख मिचौली चलती रही। कुछ-कुछ देर में बार-बार लाइट का आना जाना लगा हुआ था.

सचिन अग्रवाल (फेसबुक)

दो दिन पहले देर रात में काफी देर तक सिकरौल सेंट्रल जेल रोड में बिजली गुल रही। इसकी वजह से मोहल्ले में अंधेरा पसरा रहा। इन्वर्टर भी बंद होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

अतुल कुमार (फेसबुक)

पिछले तीन दिन से सेंट्रल जेल रोड सिकरौल क्षेत्र पर जीना हुआ मुहाल हर पांच मिनट पर लाइट कटती है। कभी कभी रात में 30 मिनट के लिए भी कटती है.

पूनम यादव (फेसबुक)

फुलवरिया इलाके में स्थित डिफेंस कॉलोनी में बीती रात दो बजे से लेकर चार बजे के बीच में तीन बार कटौती हुई। पहली बार 10 मिनट के लिए। दूसरी बार 15 मिनट के लिए और तीसरी बार लगभग 45 मिनट बाद बिजली आई.

गुडलक सिंह ( ट्विटर)

पंचक्रोशी रोड अशोक विहार, कुन्ती विहार, बघवानाला में प्रतिदिन 4 से 5 घण्टे तक लाइट पिछले एक हफ्ते से कट रही है.

विकास सिंह (ट्विटर)

खजुरी में भी इन दिनों बड़ा बुरा हाल है। लगभग रोज ही बिजली की कटौती होती रहती है। पता नहीं क्या फॉल्ट रहता है कि हर आधे घंटे में बिजली काटनी पड़ती है.

मोआरिफ (ट्विटर)

शिवपुर बाईपास एरिया में तो ये हाल है कि दिन में 1 घंटे और शाम में 2 घंटे का टाइम ही हो गया है। हम स्टूडेंट्स को पढ़ाई करने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी इतनी है कि बिना पंखा बैठा नही जाता। उसमे ये कटौती बहुत परेशान करती है.

अर्जुन (ट्विटर)

ये तो कुछ कॉमेंट्स है जिनको हमने सोशल मीडिया से उठाया। इन पर यूपीपीसीएल का भी जवाब आया आप खुद पढि़ए.

महोदय, कृपया आप टोल फ्री नंबर 1912 पर दर्ज अपनी शिकायत का रजिस्ट्रेशन नम्बर उपलब्ध कराएं और यदि आपने शिकायत का रजिस्ट्रेशन 1912 पर नहीं कराया है तो कृपया रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें और उसका विवरण उपलब्ध कराएं। इस विवरण से हम आपकी समस्या का समाधान अति शीघ्र कर सकेंगे। धन्यवाद!

Posted By: Inextlive