- बनारस में पाकिस्तान के पेशावर स्थित आर्मी स्कूल में मासूम बच्चों पर हुए आतंकी हमले की हुई निंदा

- गुनहगारों को बनारसियों ने जमकर कोसा, सोशल मीडिया के जरिये उमड़े जज्बात

- हर अड़ी, चौराहों पर छाया रहा पेशावर में आतंकी घटना का मुद्दा

VARANASI:

पाकिस्तान के पेशावर में स्कूली बच्चों को मारने की घटना पर पूरी दुनिया के साथ बनारस भी आक्रोशित दिखा और शहर के हर अड़ी, चौराहे पर बस पेशावर ही पेशावर छाया रहा। हर कोई अपने-अपने तरीके से इस घटना की निंदा करता रहा। वे कौन से धर्म को बचाने की बात कर रहे हैं, ऐसे लोगों को कोई धर्म हो ही नहीं सकता, वे तो सिर्फ अपराधी हैं, कत्ल करना उनका पेशा है, पेशावर में बच्चों को मारने वालों को उपर वाला कभी माफ नहीं करेगा जैसे जज्बात हर अड़ी व हर चौराहे पर सुनने को मिले। हिन्दू, मुसलमान और ईसाई के घेरे से ऊपर उठ कर लोग सैकड़ों मासूमों को मौत के घाट उतारने वालों को कोसते रहे।

सोशल मीडिया पर खोला मोर्चा

सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर तो लोगों ने एक तरह से आतंक की इस घटना के खिलाफ मोर्चा ही खोल दिया। फेसबुक की वाल तरह-तरह के पोस्ट्स से भर गये। हर कोई अपने-अपने तरीके से आतंकवाद की इस घटना पर अपनी टिप्पणी देता रहा। ट्विटर पर भी लोगों ने आतंकियों के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली। न्यूज फ्लैश होने के बाद लोग टीवी पर दूसरे प्रोग्राम छोड़ कर सिर्फ न्यूज चैनल पर ही आंखे गड़ाये रहे।

Posted By: Inextlive