फसलें और कामर्शियल भवन पहले से और होंगे सेफ रखे जाएंगे 4 फायर टेंडर 4050 वर्गमीटर में तैयार होगा फायर स्टेशन26 आवास 26 फायरकर्मी 8 करोड़ की लागत से निर्माण होगा फायर स्टेशन


वाराणसी (ब्यूरो)अब सिटी व आसपास के कामर्शियल काम्प्लेक्स और हास्पिटल पहले से और अधिक सेफ होंगे। इनकी सेफ्टी के लिए सिटी के आसपास के क्षेत्र में चार माडर्न फायर स्टेशन बनाने की योजना है। इनमें बड़ागांव कुरु, जाल्हुपुर, सारनाथ का आउटर एरिया और राजातालाब शामिल है। चार फायर स्टेशन में से बड़ागांव कुरु में 4050 वर्गमीटर में माडर्न फायर स्टेशन बनाने के लिए जमीन मिल गई है। इस स्टेशन में सब कुछ माडर्न होगा। कहीं भी आगजनी की घटनाएं होगी तो सबसे पहले फायरकर्मी पहुंचेंगे। सिटी में टै्रफिक होने की वजह से कई जगह समय पर फायर की गाडिय़ां नहीं पहुंच पाती हैं। कुरु में फायर स्टेशन बनने से आसपास की फसलें सेफ रहेगी और कामर्शियल भवन भी सुरक्षित होगा.

26 आवास बनेंगे

फायर स्टेशन में कुल 26 आवास बनाए जाएंगे। इसके अलावा 26 फायर सर्विस कर्मियों की नियुक्ति की जाएगी। 4 फायर टेंडर रखे जाएंगे। इसके अतिरिक्त एक प्रशासनिक भवन का निर्माण किया जाएगा जहां पर अधिकारियों के लिए ऑफिस होगा। बैरक का भी निर्माण किया जाएगा। इससे आग से होने वाले किसानों की फसलों नुकसान को रोका जा सकेगा तथा अन्य व्यावसायिक भवनों में होने वाले अग्नि दुर्घटनाओं से होने वाले नुकसान को न्यून किया जाएगा.

4050 वर्गमीटर भूमि

फायर स्टेशन के लिए जिलाधिकारी ने ग्राम कुरु, ब्लॉक बड़ागांव, तहसील पिंडरा में 4050 वर्ग मीटर भूमि आवंटित कर दी गई है। शीघ्र ही प्रस्ताव फायर सर्विस मुख्यालय के माध्यम से शासन को स्वीकृति के लिए प्रेषित किया जाएगा। जल्द ही कुरु में फायर स्टेशन का निर्माण होगा जिससे आम जनमानस को सुविधाएं प्राप्त होगी.

एमटी स्टोर से लेकर रेस्क्यू

फायर स्टेशन में एमटी स्टोर, नार्मल स्टोर, इक्वीपमेंट रेस्क्यू, रिटेल लाइफ सेविंग का भी निर्माण होगा। इससे समय-समय पर आवश्यकतानुसार यूज किया जाएगा। इससे पूरा ब्लाक, पूरा क्षेत्र कवर किया जाएगा। फायर स्टेशन बन जाने से शहर ही नहीं आसपास के इलाके लोगों को भी सहूलियत मिलेगी। कहीं भी आगजनी की घटनाएं होगी तो तुरंत फायर बिग्रेड की गाडिय़ां पहुंचेंगी.

राजातालाब में बनेेंगे स्टेशन

फायर स्टेशन आसपास के क्षेत्र में तीन स्थानों पर और बनने है। इनमें जाल्हुपुर, सारनाथ का आउटर एरिया और राजातालाब शामिल है। इन एरिया में फायर स्टेशन के लिए जमीन की तलाश की जा रही है। चीफ फायर आफिसर आनंद सिंह राजपूत ने बताया कि राजातालाब में फायर स्टेशन इसलिए बनना जरूरी है कि गंजारी स्टेडियम का निर्माण हो रहा है। स्टेडियम के आसपास होटल और बहुत सारे हास्टिपल बनने जा रहे है। इनकी सेफ्टी के लिए वहां पर फायर स्टेशन बनाने के लिए जोरों से जमीन की तलाश की जा रही है.

जाल्हुपुर, सारनाथ में भी स्टेशन प्रस्तावित

जाल्हुपर और सारनाथ के आउटर एरिया में फायर स्टेशन प्रस्तावित है। इसके लिए जमीन की तलाश की जा रही है। आनंद सिंह राजपूत ने बताया कि राजातालाब तहसील के ग्राम खजुरी में भूमि का आवंटन हो गया था। फायर सर्विस मुख्यालय के माध्यम से प्रदेश शासन को फायर स्टेशन की स्वीकृति के लिए भेजा गया है जो विचाराधीन है.

शहर से सटे क्षेत्र में चार फायर स्टेशन बनाने की योजना है। इनमें से बड़ागांव के कुरु में 4050 वर्गमीटर में फायर स्टेशन बनाने के लिए तैयारी चल रही है.

आनंद सिंह राजपूत, चीफ फायर अफसर

Posted By: Inextlive