तेज हवा ने बदला मौसम का मिजाज आज और कल भी लुढ़केगा टेंपरेचर आसमान में बादल बनने से वातावरण में बढ़ेगी नमी की मात्रा हीट वेव और तपन से फिलहाल पब्लिक को राहत वातावरण में पुरवा से बढ़ी नमी पारा 40 डिग्री सेल्सियस पर आने के आसार 21 से 22 अप्रैल के बीच बारिश के आसार

वाराणसी (ब्यूरो)बनारस में चल रही हीट वेव व तीखी धूप के बीच बुधवार शाम को तेज हवाओं से लोगों ने राहत महसूस की। दरअसल, हीट वेव के साथ तीखी धूप बच्चे, महिलाओं, बुजुर्गों समेत सभी जीव-जंतुओं के हेल्थ को चुनौती दे रही हंै। ऐसी दशा में स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही भारी पड़ रही है। बहरहाल, मौसम वैज्ञानिक के अनुसार आसमान में बादल बनने शुरू हो गए हैैं। बादलों के छाने से दिन के तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। नमी बढऩे से हवा का रूख भी बदलेगा, इससे पृथ्वी की सतर पर पुरवा हवा के बहने से मौसम एक बार फिर सुहाना होने का अनुमान है.

बुधवार को मैक्सिमम टेम्प्रेचर 42 डिग्री सेल्सियस और 15 किमी तक की हवा की रफ्तार से चली हीट वेव ने शहर को झुलसा कर रख दिया। वातावरण में हवा ने दिशा बदली और नमी 40 फीसदी जा पहुंची। हालांकि शाम को तेज हवाओं के चलते रात का टेम्प्रेचर डाउन हुआ, वहीं, गुरुवार को आसमान में बादल बनने से टेम्प्रेचर में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। साथ शहर में पुरवा हवा के चलने से मौसम सुहाना होने के आसार हैैं.

नमी की ऊंचाई बढ़ी तो बारिश

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार आगामी दिनों में यदि वातावरण में नमी की मात्रा 70 फीसदी से अधिक होती है, तो गरज-बरस और तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। अभी वातावरण में सतह से एक किमी की ऊंचाई तक नमी है। जैसे ही नमी की ऊंचाई बढ़ी तो बारिश की बौछार से शहर को हीट वेव और चिलचिलाती धूप से फिलहाल राहत मिल जाएगी.

उमस और बढ़ेगा मच्छरों का प्रकोप

आंध्र प्रदेश और उड़ीसा से आने वाली साउथ-वेस्ट हवा से पूर्वी यूपी के ऊपर साइक्लोनिक दशा बन रही है। इससे उमस और मच्छरों का प्रकोप बढ़ सकता है। इन कारणों से स्पष्ट होता है कि वातावरण में नमी बढ़ गई है। साथ ही रात के टेम्प्रेचर में इजाफा और दिन का डाउन होता टेम्प्रेचर बनारस की बेहताशा गर्मी पर चोट करने को बेकरार है।

गर्म हवा की खेप पर लगाम

मौसम वैज्ञानिक प्रो। एसएन पांडेय ने कहा कि राजस्थान की गर्म रेतों को छूकर यूपी आने वाली हवाओं ने पूरे उत्तर भारत को हीट कर दिया है। नमी बढऩे से हीट वेव का अटैक थोड़ा घट जाए, लेकिन गर्मी सताती रहेगी। साउथ-वेस्ट से आने वाली हवा और मैदानी भागों के वातावरण में मौसमी बदलाव तापमान को गिरा सकती है। इसका लाभ यह होगा की बनारस में कुछ दिन हीट वेव नहीं चलेगी। लेकिन पुरवा अपने साथ उमस भी लेकर आएगी।

वर्जन

आगामी दिनों में मौसम का रुख थोड़ा बदल सकता है। जबकि नमी का स्तर आने वाले दिनों में बढ़ते ही बादलों की सक्रियता हो सकती है। मौसम विज्ञान विभाग की ओर से अगले दो दिनों तक पुरवा हवाओं का जोर बना रहा तो आने वाले दो चार दिनों में बूंदाबांदी हो सकती है.

प्रो। एसएन पांडेय, मौसम वैज्ञानिक

Posted By: Inextlive