सावन के दूसरे सोमवार की पूर्व संध्या पर ही कांवरियों की उमड़ी भीड़ पहले लगते थे 12 से 15 शिविर पड़ताल में मिले सिर्फ पांच शिविर

वाराणसी (ब्यूरो)काशी पर सावन की आस्था का रंग पूरी तरह से चढ़ गया। देवाधिदेव महादेव के दर्शन और जलाभिषेक के लिए कांवरिये उमड़ पड़े हैं। रविवार सुबह से ही विश्वनाथ धाम में बाबा के दर्शन के लिए भक्तों की कतार शुरू हो गई। रात आठ बजे तक डेढ़ लाख से अधिक कांवरियों ने बाबा का जलाभिषेक किया। दूसरी ओर कांवड़ मार्ग पर मड़ौली से गोदौलिया तक कांवरियों का रेला दिख रहा है, लेकिन कांवड़ शिविर सिर्फ नाम मात्र के हैं। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की पड़ताल में सिर्फ पांच शिविर मिले। तीन शिविर में भंडारा चल रहा था, जबकि दो शिविरों में कांवरियों के आराम करने की व्यवस्था की गई थी। हालांकि कोरोना काल से पहले कांवड़ मार्ग पर 12 से 15 शिविर लगते थे.

सड़कों पर बोल बम की गूंज

काशी की सड़कों पर भक्तों की जुबान से बोल बम की गूंज सुनाई दे रही है। कहीं भोले बाबा के भजनों की मस्ती छाने लगी है तो कहीं आस्था का रंग चटख होने लगा है। कांवरियों की आमद के साथ ही दशाश्वमेध के चितरंजन पार्क में शिव शक्ति कांवरिया भक्त तीर्थयात्री सेवा समिति की ओर से शिविर लगा है, जहां सुबह से ही कांवडिय़ों का जत्था आ रहा है। गंगा स्नान और प्रसाद लेने के बाद कांवरिये विश्वनाथ धाम के लिए रवाना हो रहे थे.

दोपहर में शुरू हुआ भंडारा

रथयात्रा चौराहा स्थित काशी अन्नापूर्णा सेवा आश्रम के शिविर में दोपहर से ही कांवडिय़ों के आने का क्रम शुरू हो गया। शहर के एक मात्र शिविर है, जहां भंडारा चलता है। प्रयागराज से आने वाले अधिकतर कांवरिये यहीं पर रुकते हैं। यहां प्रसाद लेने के बाद विश्वनाथ धाम की ओर से प्रस्थान कर रहे थे। आयोजक गोपाल सिंह ने बताया कि जनता के सहयोग से वह पिछले बीस साल कांवरियों की सेवा कर रहे हैं.

सोशल मीडिया हुआ भोलामय

इस बार कांवड़ यात्रा में सोशल मीडिया भी भोलामय हो गया है। श्रद्धालु कांवड़ यात्रा के दौरान जमकर सेल्फी ले रहे है और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है। अनोखी कांवड़ और कुछ अलग कांवड़ को सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर शेयर किया जा रहा है। इन दिनों काशी पूरी तरह से शिवमय हो गई है। बनारस में हर ओर बम भोले के जयकारे सुनने को मिल रहे है। इस बार कांवड़ यात्रा में सोशल मीडिया की खुमारी भी खूब छा रही है। कांवड़ यात्रा पर आए श्रद्धालु जमकर सेल्फी ले रहे है और अलग-अलग स्थानों को कैमरे में कैद कर रहे है। इसके लिए वो पहले से ही तैयारी करके चले है। इस बार कांवड़ यात्रा में श्रद्धालु हाई क्वालिटी के कैमरे का जमकर उपयोग कर रहे है। इतना ही नहीं उस पल को वो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी जमकर शेयर कर रहे है।

Posted By: Inextlive