- पाण्डेयपुर में हुई घटना, ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई से नाराज बोलेरो सवारों ने की हरकत

- टै्रफिक पुलिस जवानों से की मारपीट, किया पथराव व फाड़ डाला चालान बुक, पांच पर दर्ज हुई FIR

VARANASI: एक बोलेरो का चालान करने पर शुक्रवार की दोपहर पाण्डेयपुर में बवाल हो गया। इस कार्रवाई से नाराज बोलेरो सवार लोगों ने पथराव करने के बाद ट्रैफिक पुलिस कर्मियों व होमगार्डो संग मारपीट की और चालान बुक तक फाड़ डाला। इतने से भी मन नहीं भरा तो हंगामा करने वालों नेएक दुकान के शीशे भी तोड़ डाले। घटना के चलते करीब एक घंटे तक क्षेत्र में अफरा-तफरी मची रही। इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने टीएसआई हरेंद्र कुमार की तहरीर पर विनय कुमार चौहान व रामनरेश चौहान समेत पांच के खिलाफ मामला दर्ज कर एक हमलावर को हिरासत में ले लिया है।

साइकिल सवार को मारा था धक्का

पांडेयपुर में काली मंदिर के पास ट्रैफिक पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी। तभी आशापुर की ओर से आ रही एक बोलेरो से साइकिल सवार को धक्का लग गया। इस पर ट्रैफिक पुलिस ने बोलेरो को पकड़ लिया। गाड़ी के पूरे कागजात न होने पर पुलिस ने उसका चालान कर दिया। इससे बौखलाए बोलेरो सवार पुलिसकर्मियों से उलझ गए। देखते ही देखते चल रही कहासुनी मारपीट में बदल गई और बोलेरो सवार लोगों ने पुलिस को धमकी दे चालान बुक फाड़ डाला। इसी बीच वहां पहुंची पुलिस को देख उत्पात मचा रहे बोलेरो सवार भाग निकले। पुलिस उनकी तलाश में जूते की एक दुकान पर गई तो लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने अपने बचाव में लाठी पटककर भीड़ को खदेड़ना शुरू कर दिया। कड़ी मशक्कत के बाद एक हमलावर को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने इस मामले में दुकानदार समेत पांच के खिलाफ बलवा, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर बाकी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Posted By: Inextlive