आकांक्षा दुबे के सुसाइड के बाद से ही फरार था समर सिंह दो दिन पहले वह हरिद्वार से गाजियाबाद आया

वाराणसी (ब्यूरो)भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे सुसाइड केस में घटना के 12वें दिन मुख्य आरोपी सिंगर समर सिंह आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। घटना के बाद से वह फरार था। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार सुसाइड के पहले महमूरगंज स्थित पब में आयोजित पार्टी में समर सिंह अपनी दोस्त आकांक्षा दुबे के साथ मौजूद था। सुसाइड के बाद वह सामने नहीं आया। मुकदमा दर्ज होते ही पुलिस उसकी तलाश में जुट गई थी, लेकिन वह घटना के दूसरे दिन लखनऊ भाग गया, वहां से फिर हरिद्वार चला गया और वहीं पर शरण लिया था। दो दिन पहले वह हरिद्वार से गाजियाबाद आया था। इसकी जानकारी होते ही वाराणसी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

लखनऊ से हरिद्वार पहुंच था समर सिंह

भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह समर सिंह के गिरफ्तारी न होने का ठीकरा सपा नेताओं पर फोड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि समर सिंह का सपा नेताओं से अच्छे संबंध हैं। इसलिए अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। मधु दुबे के आरोप को सच माने तो घटना के बाद समर सिंह लखनऊ भाग गया था। वहीं से अपने किसी रिश्तेदार की मदद से मुरादाबाद से होकर हरिद्वार पहुंच गया था। जहां वह अपने खास रिश्तेदार के यहां शरण लिया था।

दो दिन पहले पहुंचा था गाजियाबाद

गाजियाबाद नंदग्राम के एसीपी रवि सिंह ने बताया कि समर सिंह दो दिन पहले हरिद्वार से गाजियाबाद पहुंचा था। घटना के बाद वह हरिद्वार में ही छिपा था। गाजियाबाद आने की जानकारी वाराणसी पुलिस को हुई और तुरंत यहां आ गई। यहां की पुलिस से उन्होंने मदद मांगी। शुक्रवार को राजनगर एक्सटेंशन से समर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया.

सगे-संबंधी के मोबाइल बंद थे

पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने बताया कि समर सिंह की गिरफ्तारी के लिए वाराणसी पुलिस ने काफी मेहनत की है। घटना के बाद ही समर सिंह फरार था। उसकी टीम के सदस्यों और नाते-रिश्तेदारों के मोबाइल फोन बंद थे। समर सिंह भी मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर रहा था। ऐसे में उसे पकडऩे में काफी दिक्कतें हो रही थी। नाते-रिश्तेदारों से पूछताछ में मिली जानकारी पर आखिरकार पुलिस को सफलता मिल गई।

आकांक्षा दुबे के वकील देंगे धारा 302 की दलील

आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे के अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी शुक्रवार को गायक समर सिंह के खिलाफ साक्ष्य जुटाते रहे। अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार को कोर्ट में पेशी के दौरान वादी के वकील भी आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजने की अपील करेंगे। दलील देंगे कि मौत की वजह और समर की संलिप्पता की जानकारी को उसे (समर) पुलिस रिमांड पर दिया जाए.

पुलिस उठाएगी ये कदम

- वाराणसी लाकर पुलिस समर सिंह को जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश करेगी.

- आकांक्षा की मौत के साक्ष्य और एफआईआर की कापी भी प्रस्तुत करेगी.

- कमिश्नरेट पुलिस समर सिंह को रिमांड पर लेने की अपील करेगी.

- रिमांड मंजूर होने पर एसीपी की ओर से गठित टीम समर सिंह से पूछताछ करेगी.

- आकांक्षा से मुलाकात, बात और रिश्तों के बिगडऩे की वजह के अलावा पूरे मामले में उसके बयान दर्ज करेगी.

- मुकदमे में नामजद उसके साथी संजय सिंह का ठिकाना तलाशेगी और गिरफ्तारी करेगी.

- आकांक्षा के साथ बनाई फिल्मों या गानों की कमाई और संपत्तियों का विवरण भी जुटाएगी.

- आकांक्षा और समर के रिश्तों, ब्रेकअप और कामन फ्रेंड सहित शरणदाताओं की सूची तैयार करेगी.

Posted By: Inextlive