Varanasi:बनारस का छोटा सा गांव सीर एक बार फिर लाखों लोगों की अपार श्रद्धा का केन्द्र बनेगा. संत रविदास के दर्शन की आस में देश विदेश से लाखों की संख्या में लोगों को यहां जुटना शुरू हो गया है. खास बात यह कि सीर गांव भी रैदासियों के स्वागत के लिए सज संवर कर तैयार हो रहा है. संत रविदास मंदिर की दीवारों को जहां रंग रोगन कर चमकाया जा रहा है वहीं ट्रस्ट के धर्मशाला को भी संवारा जा रहा है. इतनी बड़ी संख्या में आने वाले लोगों के मद्देनजर टेंट-कनात आदि से लेकर दूसरी सारी तैयारियां जोर शोर से शुरू हो गयी हैं.


ज्यादा होंगे पांच लाख श्रद्धालु श्री संत गुरु रविदास मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख सेवादार अमरप्रीत जी बताते हैं कि इस बार पिछले साल की तुलना में अधिक श्रद्धालुओं के आने का अंदाजा है। पिछली बार तकरीबन 30 लाख लोगों ने गुरु दरबार में हाजिरी लगायी थी। इस बार उनकी संख्या 35 लाख से अधिक होने का अनुमान है। हर बार बेगमपुरा एक्सप्रेस श्रद्धालुओं को लेकर आती थी इस बार अमृतवाणी एक्सप्रेस और एक और स्पेशल ट्रेन श्रद्धालुओं के लिए रिजर्व कराया गया है। गुरु जी का जन्मदिन 14 फरवरी को है इस दिन श्रद्धालुओं की संख्या सबसे अधिक होने का अनुमान है। पांच हजार से अधिक सेवादार


 श्रद्धालुओं में इंडिया के अलावा अमेरिका, फ्रांस, इंग्लैंड, इटली, स्पेन, हॉलैंड आदि देशों के श्रद्धालु गुरुचरणों में मत्था टेकने आ रहे हैंं। ट्रस्ट की ओर से 35 लाख लोगों के खाने पीने की व्यवस्था की गयी है। पूरी व्यवस्था के संचालन की जिम्मेदारी पांच हजार से अधिक सेवादारों के हाथों में होगी। कुछ सेवादार सीर गांव तक पहुंच भी गये हैं। आने वाले श्रद्धालुओं के भीड़ के मद्देनजर रहने से लेकर खाने तक के इंतजामात किये गये हैं। 50 से अधिक पंडाल बनाये गये हैं। 15 हजार लोगों की एक पंगत

ट्रस्ट की ओर से लगातार पांच दिन तक लंगर का आयेाजन किया जायेगा। अलग अलग पंडालों में एक समय में 15 हजार से अधिक लोग के एक साथ बैठकर खाने के इंतजाम किया गया है। खाने पीने का सारा सामान पंजाब से आ रहा है। इसमें चावल, दाल से लेकर नमक, मसाला, सब्जियां तक शामिल हैं। मंदिर ट्रस्ट ने 250 क्विंटल गेहूं, तकरीबन डेढ़ सौ क्विंटल चावल आदि का रिजर्व स्टॉक कर लिया है। इसके अलावा श्रद्धालु भी अपने साथ खाने पीने की चीजें लेकर आते हैं जिसका अभी तक कोई स्पष्ट आंकड़ा मौजूद नहीं है।

Posted By: Inextlive