मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व सबकी जिम्मेदारी की करें मतदान : एस. राजङ्क्षलगम आठ स्थानों से निकली रैली 'मतदान का महापर्व आओ वोट करेंÓ का लगाया स्टीकर


वाराणसी (ब्यूरो)लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में अधिक से अधिक मतदान के लिए सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को जनपद में स्कूटी रैली निकाली गई। शहर से गांव तक आठ स्थानों पर इसका आयोजन हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम एस। राजङ्क्षलगम ने यूपी कालेज गेट से स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो अतुलानंद स्कूल, शिवपुर सेंटर जेल रोड, आंबेडकर चौराहा, ङ्क्षमट हाउस, जेएचवी माल, कचहरी होते हुए सर्किट हाउस पहुंची। रैली में लोगों को च्च्मतदान का महापर्व, आओ वोट करेंÓÓ का स्टीकर लगाते चल रहे थे। जिलाधिकारी एस। राजङ्क्षलगम ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है, ऐसे में सबकी जिम्मेदारी है कि वह इस पर्व को अच्छे से मनाए और मतदान करें.

मताधिकार का प्रयोग जरूर करें

प्रभारी अधिकारी स्वीप सीडीओ हिमांशु नागपाल ने एक जून को मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग हर हालत में किए जाने हेतु लोगों से अपील की। इसके अलावा कबीरचौरा से मैदागिन से मछोदरी होते हुए राजघाट, मालवीय चौराहा बीएचयू से रङ्क्षवद्रपुरी, चेतमणि चौराहा, भवनियां पोखरी जल संस्थान होते हुए कमच्छा मंदिर, रथयात्रा होते हुए नगर निगम मुख्यालय सिगरा, मोहनसराय से गंगापुर नगर पंचायत, कपसेठी बीआरसी केंद्र से ब्लाक मुख्यालय, ङ्क्षपडरा बाजार से फूलपुर बाजार, दीपराज तिराहा कटारी से चोलापुर बाजार तिराहा तथा चिरईगांव ब्लाक मुख्यालय से उमरहा बाजार तक कुल आठ स्थानों से मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्कूटी रैली का आयोजन किया गया। रैली में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया.

Posted By: Inextlive