Varanasi: 100 रुपये में टीवी पर एंटरटेनमेंट का मजा लेने वालों के लिए ये खबर शॉकिंग हो सकती है. हम बात कर रहे हैं घर-घर लग चुके सेट टॉप बॉक्स को लेकर आ चुके नये रेट्स की. दरअसल सालों से केबल कनेक्शन लेकर टीवी पर फिल्में सीरियल्स देखने वालों को अब एंटरटेनमेंट के लिए अपनी जेब कुछ ज्यादा ही ढीली करनी पड़ेगी. इसके लिए ट्राई के नियमों के हिसाब से रेट्स डिसाइड हो रहे हैं. आने वाले मंथ में ये नये रेट्स लागू भी हो जायेंगे. ट्राई के नियमों के मुताबिक अब केबल कनेक्शन धारकों को तीन पैकेज में से किसी एक को चूज करना होगा. जिसके आधार पर केबल ऑपरेटर कंज्यूमर से मंथली चार्ज वसूल करेगा.


देना तो होगा हीट्राई के नियमों को अगर गौर करें तो केबल ऑपरेटर्स को अपने हर कंज्यूमर से कस्टमर वेरिफिकेशन फॉर्म फीलअप कराना है। इसी फॉर्म में कस्टमर को अपने लिए सूटेबल पैकेज चुनना होगा। इस बारे में सिटी केबल नेटवर्क के बनारस ब्रांच के ब्रांच मैनेजर आदेश भट्ट का कहना है कि महंगाई के दौर में केबल इंडस्ट्री पर भी असर पड़ा है। इसके चलते केबल ऑपरेटर्स के खर्च भी बढ़े हैं। आदेश के मुताबिक खर्च तो बढ़ा है लेकिन कंज्यूमर्स रुपये बढ़ाकर देने को तैयार नहीं हैं। इस वजह से ट्राई के नियमों के अनुसार ही अब पैकेज प्रोवाइड कराये जायेंगे। जो जैसा पैकेज लेगा उसे उसके चार्ज के हिसाब से पे करना होगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो केबल ऑपरेटर अपना कनेक्शन काटने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र होगा।ये है खास


- ट्राई के नियम के मुताबिक जनता, पॉपुलर और ग्रैंड ये तीन पैकेज प्रोवाइड कराये जाएंगे।- जनता पैकेज का मंथली चार्ज 150 रुपये, पॉपुलर का 200 रुपये और ग्रैंड का 270 रुपये मंथली चार्ज होगा।- जनता पैकेज में आयेंगे सभी फ्री टू एयर चैनल्स जैसे डीडी के सारे चैनल्स के अलावा सरकारी, भक्ति व कुछ और न्यूज चैनल्स।

- पॉपुलर पैकेज में होंगे सभी एंटरटेनमेंट, न्यूज, फिल्मी, किड्स समेत अन्य चैनल्स, नहीं होंगे तो सिर्फ इंग्लिश मूवी और स्पोट्र्स चैनल्स।- ग्रैंड पैकेज में सारे चैनल्स के साथ इंग्लिश मूवी और स्पोट्र्स चैनल्स होंगे शामिल।

Posted By: Inextlive