10 एकड़ में तैयार होगा प्लांट जमीन की तलाश में जुटा नगर निगम रामनगर से करसड़ा प्लांट की दूरी 30 किमी होने की वजह से निगम पर पड़ रहा खर्च का बोझ

वाराणसी (ब्यूरो)रामनगर और सूजाबाद में दस एकड़ एरिया में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट बनेगा। इसके लिए नगर निगम ने जमीन की तलाश शुरू कर दी है। प्लांट के तैयार हो जाने से रामनगर और सूजाबाद से 10 मीट्रिक टन कूड़ा निकलता था। उसका निस्तारण प्लांट में ही किया जाएगा और करसड़ा प्लांट में कूड़े का दबाव भी कम होगा.

30 किलोमीटर की दूरी

करसड़ा प्लांट से रामनगर और सूजाबाद की दूरी करीब 30 किलोमीटर पड़ रही है। प्रतिदिन रामनगर और सूजाबाद से कूड़े का उठान कर करसड़ा प्लांट तक ले जाने में समय भी अधिक लग रहा है। निगम का खर्च भी बढ़ रहा है। इसको देखते हुए मेयर अशोक तिवारी व नगर आयुक्त शिपू गिरी ने निर्णय लिया है कि रामनगर और सूजाबाद में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट बनाया जाएगा। इसमें एसटीपी की भी सुविधा होगी.

10 मीट्रिक टन प्रतिदिन कूड़ा

रामनगर और सूजाबाद से प्रतिदिन 10 मीट्रिक टन कूड़ा निकलता है। कूड़ा उठाने के लिए करीब 15 से अधिक निगम के वाहनों को लगाया है। करसड़ा में भी कूड़े की डंपिंग दिन पर बढ़ती ही जा रही है। करसड़ा प्लांट में कूड़े का दबाव कम करने के लिए रामनगर और सूजाबाद में दस एकड़ एरिया भूमि का चिन्हाकन शुरू कर दिया है।

करसड़ा प्लांट में मिली कमियां

शहर को कूड़े से निजात मिले इसके लिए मेयर व नगर आयुक्त ने करसड़ा प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान काफी कमियां मिली। उन्होंने लैबोरेटरी को भी देखा। कूड़ा निस्तारण के सैंपल रिपोर्ट भी काफी स्लो रहा। कूड़े का दबाव होने के कारण प्री साटिंग भी उचित तरीके से नहीं हो रहा है। कूड़े का दबाव कम करने के लिए रामनगर और सूचाबाद में एसटीपी को भी बनाने का निर्णय लिया गया।

प्री-शार्टिंग मशीन लगाया जाए

मेयर ने एनटीपीसी को प्री-शार्टिंग मशीन तत्काल लगाये जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। इससे कूड़े का सैंपल जल्द से जल्द हो सके। प्लांट पर कूड़े का दबाव कम हो। मेयर का कहना है कि रामनगर-सूजाबाद में डोमरी में सीवर की समस्या भी जल्द से ठीक होगी प्लांट के बन जाने से। वेस्ट टू चारकोल प्लांट भी सहीं तरीके से काम नहीं कर रहा है। एसटीपी का भी सही तरीके से निस्तारण हो इसके लिए काम किया जा रहा है।

कूड़े के निस्तारण के लिए नगर निगम ने योजना तैयार की है। रामनगर सूजाबाद में 10 एकड़ एरिया में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट बनाया जाएगा, ताकि भविष्य में आम पब्लिक को राहत मिल सके। करसड़ा प्लांट में कूड़े का दबाव बढऩे की वजह से काफी दिक्कत हो रही है.

अशोक तिवारी, मेयर

दस एकड़ भूमि का चिन्हाकन शुरू कर दिया गया है। रामनगर और सूजाबाद में प्लांट बन जाने से रामनगर और सूजाबाद ही नहीं आसपास के एरिया का भी कूड़े का निस्तारण किया जाएगा.

शिपू गिरी, नगर आयुक्त

Posted By: Inextlive