Varanasi : भारी भरकम जुलूस कारों का काफिला गडग़ड़ाते नगाड़े बड़े बड़े होर्डिंग व पोस्टर लेकर पहुंचना स्टूडेंट लीडर्स के लिए भारी पड़ सकता है. उनका नॉमिनेशन तक कैंसिल हो सकता है. यह डिसीजन महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एडमिनिस्ट्रेशन का है. यूनिवर्सिटी ने नॉमिनेशन के दौरान शक्ति प्रदर्शन पर रोक लगा दी है. इससे रिलेटेड इंफॉर्मेशन यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गयी है.डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन और पुलिस को भी इसकी जानकारी दी चुकी है. उधर यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन के इस कदम से स्टूडेंट लीडर्स में हड़कंप मच गया है. वहीं स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन के लिए तीन सितंबर को होने वाले नॉमिनेशन को लेकर एडमिनिस्ट्रेशन सोमवार देर शाम तक तैयारियों में जुटा रहा.


केवल तीन को entry जहां कभी नॉमिनेशन करने के लिए लीडर के साथ लंबा चौड़ा हुजूम कैंपस तक एंट्री कर जाता था। वह अब बीते दिनों की बात हो गयी। यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन के लिए जारी गाइडलाइन के अनुसार नॉमिनेशन के लिए केवल तीन लोगों को कैंपस में एंट्री दी जाएगी। इनमें कैंडिडेट के साथ एक प्रस्तावक व एक सपोर्टर होगा। इसके अलावा किसी को भी नॉमिनेशन के लिए अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। दिया गया final touch  


काशी विद्यापीठ में मंडे की देर शाम मंगलवार को होने वाले नॉमिनेशन की तैयारियों को फाइनल टच दे दिया गया। इलेक्शन ऑफिसर प्रो। केएस जायसवाल के मुताबिक नॉमिनेशन के लिए मानविकी संकाय में काउंटर्स बनाये गए हैैं। एक काउंटर से नॉमिनेशन फॉर्म परचेज किया जा सकता है और दूसरे काउंटर पर फॉर्म जमा होगा। टोटल पांच पोस्ट्स के लिए नॉमिनेशन होगा। इनमें प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट, जनरल सेक्रेटरी, पुस्तकालय मंत्री व फैकल्टी   रिप्रेजेंटेटिव्स शामिल हैं। Direction for candidates-सपोर्टर, प्रस्तावक और कैंडिडेट को फीस रसीद व आईकार्ड नॉमिनेशन फॉर्म में अटैच करना होगा।-कैंडिडेट को अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर और पहले हुई कार्रवाई से रिलेटेड एफिडेविट नॉमिनेशन फॉर्म के साथ लगाना होगा।

-कैंडिडेट को सभी शैक्षणिक सर्टिफिकेट्स की ओरिजनल और जिराक्स कॉपी अटैच करना होगा। ओरिजनल कॉपी नाम वापसी के बाद वापस कर दी जाएगी। -कैंडिडेट को एफिडेविट में स्पष्ट रूप से डिक्लेयर करना होगा कि उसका किसी पॉलिटिकल पार्टी से कोई संबंध नहीं है। -प्रत्येक कैंडिडेट को नॉमिनेशन के दौरान दिए जाने वाले एफिडेविट में इस बात का उल्लेख करना होगा कि वह इलेक्शन में पांच हजार रुपये से अधिक खर्च नहीं करेगा।

Posted By: Inextlive