देहरादून(ब्यूरो) एमकेपी डिग्री कॉलेज में 1,986 स्टूडेंट अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी। हर कॉलेज में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद के लिए चुनाव होने हैैं। इनमें सबसे कम 583 वोटर सुद्धोवाला स्थित कॉलेज में हैं। जानकारी के अनुसार दून में इस बार 16,047 स्टूडेंट अपने वोटिंग राइट का प्रयोग छात्र संघ चुनाव में करेंगे। इनमें सबसे ज्यादा वोटर डीएवी पीजी कॉलेज और सबसे कम वोटर सुद्धोवाला स्थित राजकीय महाविद्यालय देहरादून में हैं।

वोटर की संख्या
कॉलेज-मतदाता
डीएवी-9,083
एमकेपी-1,986
डीबीएस-1,780
एसजीआरआर-1,392
रायपुर डिग्री कॉलेज-1,223
देहरादून डिग्री कॉलेज-583

कॉलेजों में प्रत्याशी
डीबीएस
पद -प्रत्याशी
अध्यक्ष - 3
उपाध्यक्ष - 3
महासचिव - 8
सहसचिव -5
कोषाध्यक्ष - 4
विवि प्रतिनिधि - 35


डीएवी पीजी कॉलेज
पद- प्रत्याशी
अध्यक्ष- 4
उपाध्यक्ष- 3
महासचिव- 1
सहसचिव- 5
कोषाध्यक्ष- 5
विवि प्रतिनिधि- 2

एसजीआरआर कॉलेज
पद - प्रत्याशी
अध्यक्ष - 2
उपाध्यक्ष - 2
महासचिव -2
सहसचिव - 2
कोषाध्यक्ष - 2
विवि प्रतिनिधि - 3


एमकेपी
पद- प्रत्याशी
अध्यक्ष -2
उपाध्यक्ष- 2
महासचिव- 2
सहसचिव- 1
कोषाध्यक्ष- 1
विवि प्रतिनिधि-2


वोटर पर नजर
कॉलेज - वोटर
डीएवी-9,083
एमकेपी-1,986
डीबीएस-1,780
एसजीआरआर-1,392
रायपुर डिग्री कालेज-1,223
देहरादून डिग्री कालेज-583

सुद्धोवाला कॉलेज में रोविन बने अध्यक्ष
राजकीय महाविद्यालय देहरादून सुद्धोवाला में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष पद पर रोविन तोमर, महासचिव पद पर साधना रतूड़ी, उपाध्यक्ष अमीषा चौहान, सहसचिव कुश सचदेवा, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि प्रियांशु कुमार निर्विरोध बने। प्रान्तीय संगठन मंत्री विक्रम फर्सवाण ने सभी को छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी का विजय रथ शुरू किया।
dehradun@inext.co.in