विरोध में गेट पर ताला लगाकर कर्मचारी कर चुके हैं कार्य बहिष्कार रिलीविंग लेटर मिलने के बाद भी कर्मचारी नहीं कर रहे ज्वाइन भुगत रही पब्लिक

वाराणसी (ब्यूरो)जुलाई का महीना बिजली विभाग के लिए सांसत भरा रहा। डिस्काम कार्यालय भिखारीपुर से पूरे पूर्वांचल में एक साथ सैकड़ों कर्मचारियों का ट्रांसफर हुआ। जहां कुछ लोगों ने अपने नये जिले और विभाग को तत्काल रूप से ज्वाइन किया, वहीं कुछ कर्मचारियों ने मलाईदार सीट जाने के डर से आंदोलन करना शुरू कर दिया। कर्मचारियों का आंदोलन इस कदर शुरू हुआ कि कार्य बहिष्कार के साथ सर्किल आफिस पर ताले जड़ दिये गए और मामला भिखारीपुर एमडी आफिस पहुंच गया। इस दौरान जहां बिजली फाल्ट पर पब्लिक परेशान नजर आई.

पिछले दिनों सर्किल प्रथम से कार्यालय सहायक रमाशंकर पाल का तबादला सर्किल द्वितीय कर दिया गया। ठीक वैसे ही द्वितीय के कार्यालय सहायक पंकज का ट्रांसफर मच्छोदरी कर दिया गया। इस ट्रांसफर से यह आलम हुआ कि सर्किल प्रथम के कर्मचारियों ने इंट्री गेट पर ताला जड़कर कार्य बहिष्कार करते हुए भिखारीपुर कार्यालय पहुंच गए और विरोध जताया.

नहीं कर रहे ज्वाइन

सर्किल खंड पंचम में कार्यरत शोभना यादव का ट्रांसफर सर्किल द्वितीय हेड आफिस में कर दिया गया। इनका रिलीविंग लेटर भी ïिवभाग द्वारा जारी कर दिया गया है लेकिन 20 दिनों से ज्यादा होने के बाद भी अभी तक बिना किसी सूचना के विभाग से गायब हैं और ज्वाइन करने का नाम तक नहीं ले रही हंै.

पिस रही है पब्लिक

ट्रांसफर के चक्कर में सारी परेशानी पब्लिक को झेलनी पड़ रही है। कहीं पर बिजली फॉल्ट होने पर ठीक करने वाला कोई जेई या संविदा का लाइनमैन काम करने को राजी नहीं हो रहा है। इंतजार के बाद राजी भी हो रहा है तो ठीक करने में 7 से 8 घंटे का समय लग रहा है। इसी दौरान चेतंगज, भेलूपुर, हुकुलगंज में जबरदस्त लाइट की कटौती हुई.

विरोध में बंद रखा फीडर को

ट्रांसफर का विरोध करने के लिए विभाग के कर्मचारियों ने 4 अगस्त को डाफी फीडर को अकारणवश दो घंटे के लिए बंद कर दिया। इस दौरान तपिश भरी गर्मी में डाफी की पब्लिक पूरी तरीके से भुन गई। इस कटौती की मार को झेलकर जहां पब्लिक परेशान हुई, वहीं उसके अंदर डर का माहौल पैदा हो गया.

कोई भी कर्मचारी किसी एक जगह स्थापित नहीं रह सकता। विभागीय नियमानुसार सारे कर्मचारियों के स्थानांतरण हुए हैं। उन्हें अपने नये कार्यस्थल को तत्काल प्रभाव से ज्वाइन कर लेना चाहिए.

दीपक अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता, मंडल द्वितीय

Posted By: Inextlive