- जेपी नड्डा के कार्यक्रम को लेकर 28 फरवरी व 1 मार्च को यातायात व्यवस्था में बदलाव

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के 28 फरवरी व 1 मार्च को जिले में सम्भावित दौरे को लेकर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। इस दौरान 28 फरवरी से लेकर एक मार्च तक के कार्यक्रम के समाप्ति तक बाहर से जिले में आने वाली सवारी बसों (रोडवेज/प्राइवेट बसों) के लिए यातायात में बदलाव किए जाने का निर्णय एसपी ट्रैफिक श्रवण कुमार सिंह ने लिया है। एसपी ट्रैफिक श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि चौबेपुर, गाजीपुर की तरफ से आने वाली बसों को आशापुर चैराहे से आगे शहर में नहीं आने दिया जाएगा। संबंधित बसों को आशापुर पर ही रोक दिया जाएगा, जो वहीं से पुन: सवारी लेकर अपने गंतव्य को वापस जाएंगे।

यहां भी रहेगा बदलाव

आजमगढ़ की तरफ से आने वाली बसों को गोइठहां रिंग रोड अंडर पास-वे से पहले ही रोक दिया जाएगा और शहर के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। वे वहीं से पुन: सवारी लेकर अपने गंतव्य को वापस जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रयागराज, भदोही, मिर्जापुर की तरफ से आने वाली बसों को शहर के अन्दर नहीं आने दिया जाएगा, बल्कि इन बसों को मोहनसराय पर ही रोक दिया जाएगा। यह भी वहीं से सवारी लेकर वापस जाएंगी। उन्होंने बताया कि जौनपुर की तरफ से आने वाली बसों को शहर के अन्दर नहीं आने दिया जाएगा, बल्कि इन वाहनों को बाबतपुर पर ही रोक दिया जाएगा। एसपी ट्रैफिक श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि 28 फरवरी से 1 मार्च को कार्यक्रम समाप्त होने तक पूर्ण-रूप से यह प्रभावी रहेगा।

Posted By: Inextlive