दिल्ली से दरभंगा जा रहे थे दंपती आपस में विवाद के बाद उठाया कदम बहेड़वा रेलवे हाल्ट के पास हुई घटना पिता की मानसिक स्थिति थी कमजोर

वाराणसी (ब्यूरो)बहेड़वा रेलवे हाल्ट के पास रविवार की दोपहर करीब साढ़े 11 बजे हृदयविदारक घटना सामने आई है। ट्रेन में सफर के दौरान दंपती में किसी बात को लेकर विवाद होने पर गुस्से में पिता ने तीन वर्षीय मासूम बेटी रोजी को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। इसके बाद पिता हीरा भी ट्रेन से कूद पड़ा। घटना में दोनों की मौत हो गई। पिता की मानसिक स्थिति कमजोर बताई जा रही है। बिहार के दरभंगा जिले के घनश्यामपुर इलाके के भवानीपुर गांव निवासी मुख्तार का 32 वर्षीय पुत्र हीरा अपनी पत्नी जरीना, पुत्री रोजी व साले फिरोज संग स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में दिल्ली से सवार होकर दरभंगा जा रहा था.

गुस्से में उठाया कदम

मंडुवाडीह-माधोङ्क्षसह रेल लाइन पर मिर्जामुराद में पडऩे वाले बहेड़वा रेलवे हाल्ट के पास पति-पत्नी में आपस में विवाद हो गया। इसके बाद पिता ने गुस्से में आकर मासूम बेटी को ट्रेन के दरवाजे से बाहर फेंक दिया। इसके बाद करीब एक सौ मीटर ट्रेन आगे बढऩे पर पिता भी कूद पड़ा।

चेन खींचकर उतरे परिजन

पत्नी व उसके भाई चेन खींच कर नीचे उतरे। आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर खजुरी चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और मासूम व उसके पिता को एंबुलेंस से बीएचयू ट्रामा सेंटर भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पति व बेटी की मौत के बाद पत्नी रोते-रोते बेसुध हो गई.

मासूम का क्या था कसूर

इस घटना के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों की जुबान पर बस एक ही सवाल उठता रहा कि आखिर दंपती के बीच ऐसी क्या कहासुनी हो गई कि पिता ने ऐसा कदम उठा लिया। मासूम का आखिर क्या कसूर था। घटना को लेकर ग्रामीण तरह-तरह की चर्चा करते रहे.

Posted By: Inextlive