सारनाथ की घटना लोग महिला को लेकर पहुंचे स्थानीय पुलिस चौकी वृद्धा से नाराज होकर पहुंची थी ट्रेन से कटकर जान देने मिर्जामुराद में पति से कलह के बाद महिला ने ट्रेन से कटकर दी जान

वाराणसी (ब्यूरो)जाको राखे साइयां मार सके न कोय। यह कहावत रविवार को सारनाथ में उस समय चरितार्थ हुई जब एक वृद्धा जान देने के लिए रेलवे लाइन पर लेट गई और ऊपर से ट्रेन गुजर गई। ट्रेन जाने के बाद क्षेत्रीय लोग मौके पर पहुंचे तो महिला को सुरक्षित देख भौंचक रह गए। लोग वृद्धा को पुलिस चौकी पर ले गए। वहीं मिर्जामुराद में पति से झगड़ा होने के बाद महिला ने ट्रेन से कटकर जान दे दी.

जान देने की नीयत से लेटी

बताया जाता है कि खुरज टांडा (कैथी) निवासी 80 वर्षीय इंद्रावती देवी सुबह पूजा करने जा रही थी। इस बीच उसके पुत्र पप्पू ने पत्नी के कहने पर मां का गला दबा कर अपशब्दों का प्रयोग किया। इससे नाराज होकर वृद्धा आटो से आशापुर पहुंची। वहां से वह रेलवे क्राङ्क्षसग के समीप गई। इतने में सारनाथ से वाराणसी सिटी की तरफ जाती ट्रेन देख कर वृद्ध महिला जान देने की नीयत से रेल पटरी के बीच लेट गई। पूरी ट्रेन गुजर जाने के बाद क्षेत्र के धर्मेंद्र, संतोष, गणेश समेत अन्य लोग दौड़ कर पहुंचे और वृद्धा को वहां से हटाया.

पति की हो चुकी है मौत

महिला ने बताया कि मेरे पति जय नारायण पांडेय की दो दशक पूर्व मौत हो चुकी है। दो पुत्र हैं। इनमें से एक मुंबई में आटो चलाता है। पप्पू बनारस में ओला में कार चालक है। आशापुर चौकी प्रभारी अखिलेश वर्मा ने बताया कि वृद्ध महिला चौकी पर है। इनके स्वजन को बुलाया गया है। आने पर समझाकर उन्हें सौप दिया जाएगा.

बेटी के घर जाने की बात कहकर निकली थी महिला

रखौना गांव के पास स्थित रेलवे लाइन पर रविवार को तड़के मंजू देवी (40 वर्ष) ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। जान देने की वजह पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। मौके पर पहुंचे खजुरी चौकी के एसआइ राजकुमार चौहान जांच में जुट गए। महिला को एक पुत्र व दो पुत्री हैं.

क्षेत्र के रखौना गांव निवासी मजदूरी करने वाले गुलाब के परिवार में भूमि की हिस्सेदारी को लेकर विवाद चल रहा है। इसी मामले को लेकर शनिवार की दोपहर मंजू की पति से कुछ कहासुनी हुई। इसके बाद नाराज होकर महिला अपनी विवाहित बेटी आंचल के घर बजहां जाने की बात कह झोला लेकर निकल गई। घर से करीब दो किमी दूर स्थित रेल लाइन पर सुबह रेलवे लाइन की ओर गए ग्रामीणों की नजर महिला के कटे हुए शव पर पड़ी। ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। पति ने मौके पर पहुंच शव की शिनाख्त की। इसकी खबर लगते ही स्वजन में कोहराम मच गया। पति का कहना रहा कि परिवार में चल रहे भूमि विवाद से नाराज होकर पत्नी ने खुदकशी की हैं। सूचना पाकर मायकेवाले भी पुलिस चौकी पर पहुंच गए थे.

Posted By: Inextlive