Varanasi: संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन तीन अक्टूबर गुरुवार को होगा. इसके लिए देर शाम तक यूनिवर्सिटी एडमिनिस्टे्रशन ने तैयारी पूरी कर ली. इलेक्शन ऑफिसर डॉ. विनीता सिंह के अनुसार स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन के लिए यूनिवर्सिटी में वोटिंग से लेकर सिक्योरिटी तक की सारी व्यवस्था को फाइनल टच दे दिया गया है. उधर वोटिंग से एक दिन पहले बुधवार को प्रॉक्टोरियल बोर्ड और पुलिस की टीम ने हॉस्टल्स की चेकिंग की. इसमें कई बाहरी छात्र हत्थे चढ़े.


नौ बजे से शुरू होगी वोटिंग यूनिवर्सिटी में गुरुवार को होने वाली वोटिंग के लिए शताब्दी भवन में सात बूथ्स बनाए गए हैं। वहां सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक वोटिंग होगी। इस दौरान टोटल 1494 वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 320 गल्र्स शामिल हैं। इनके लिए अलग खास इंतजाम गया है। बूथ से लेकर बाहर तक बैरिकेटिंग कर दी गई है। यही नहीं समर्थकों को बूथ्स से दूर रखने की भी पूरी व्यवस्था की गयी है, ताकि कोई भी गड़बड़ी न कर सके। Result भी आज ही


लास्ट इयर की तरह इस बार भी स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन का रिजल्ट वोटिंग के दिन ही घोषित कर दिया जाएगा। लंच के बाद शाम चार बजे से काउंटिंग स्टार्ट होगी। काउंटिंग समाप्त होते ही रिजल्ट डिक्लेयर किया जाएगा। यही नहीं विनर्स को तत्काल शपथ भी दिला दी जाएगी, ताकि बाद में शपथ ग्रहण कराने का लफड़ा न रहे और इसे लेकर बाद में कोई विवाद न हो। चारों बड़े पदों पर कड़ा मुकाबला

संस्कृत यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन में चारों बड़े पदों पर कड़ा मुकाबला है। प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट, जनरल सेक्रेटरी सहित पुस्तकालय मंत्री पद पर बचे कैंडिडेट्स के बीच कांटे की टक्कर है। नाम वापसी के बाद इन पदों पर दो दो कैंडिडेंट्स बचे हैं। मतलब चारों पदों पर आठ कैंडिडेट्स हैं। इनके भाग्य का फैसला गुरुवार शाम तक हो जाएगा।

Posted By: Inextlive