सेवापुरी और रामनगर बूथ पर 100 प्रतिशत वोटिंग वोटिंग में दिखा वोटर्स का उत्साह भदोही में अमोली व सुरियांवा और चंदौली के नौगढ़ व शाहबगंज में भी जमकर वोटिंग

वाराणसी (ब्यूरो)स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के लिए मतदान में शनिवार को वोटर में उत्साह दिखा। परिणामस्वरूप ब्लाक मुख्यालय सेवापुरी और नगर पालिका परिषद रामनगर में शतप्रतिशत मतदान हुआ। चंदौली व भदोही के भी दो-दो बूथों पर शतप्रतिशत मतदान हुआ।

आठ बजे से वोटिंग

सुबह आठ बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू होते ही कई बूथों पर कतार लग गई। इसके बाद जैसे-जैसे धूप बढ़ती गई वैसे-वैसे भीड़ कम होती गई। कुछ बूथों पर तो एक बजे के करीब जितने वोट पडऩे थे वो पड़ गए। कुछ स्थानों पर शाम पौने चार बजे भी मतदान मतदान के लिए पहुंचे। क्षेत्र पंचायत सेवापुरी बूथ पर कुल 205 मतदाता पंजीकृत थे जिसमें 121 पुरुष और 84 महिला थीं। सभी वोट देने पहुंची। इसी प्रकार नगरपालिका रामनगर में 17 पुरुष व 10 महिला समेत सभी 27 ने वोट दिया। इसी प्रकार चंदौली जनपद में क्षेत्र पंचायत शाहबगंज बूथ पर पंजीकृत सभी 110 पुरुष व 79 महिला ने और नौगढ़ में 43 पुरुष और 40 महिलाओं ने मतदान किया। भदोही के क्षेत्र पंचायत बूथ अमोली पर कुल 53 पुरुष व 65 महिला और सुरियांवा में 80 पुरुष और 72 महिलाएं पंजीकृत थीं। सभी ने मतदान किया।

जिला पंचायत में कम वोङ्क्षटग

जिला पंचायत वाराणसी बूथ पर सबसे कम 90.91 फीसद वोट पड़े। यहां 44 मतदाताओं में से मात्र 40 ने वोट डाले। इरी प्रकार विद्यापीठ ब्लाक मुख्यालय पर 95.11 फीसद वोट पड़े। यहां 184 में से 174 ने वोट डाला। बड़ागांव पर 95.96 फीसद वोट पड़े। यहां 198 में 190 वोट पड़े। भदोही के डीघ बूथ पर 95.61 फीसद वोट पड़े। यहां 228 में 218 वोट पड़े।

कई ने नहीं की वोटिंग

विकास खंड हरहुआ कार्यालय बूथ पर प्रधान ग्राम नकछेदपुर की मनोरमा, बीडीसी चमाव शोभनाथ व खानपट्टी के अशोक ने व्यक्तिगत कारणों से मतदान नहीं किया। चिरईगांव बूथ पर प्रधान शिवदशा किरण देवी, तोहफापुर प्रधान सयाली और बीडीसी प्रभावती ने मतदान नहीं किया। ङ्क्षपडरा में एक बीडीसी ने मतदान नहीं किया.

चक्रमण करते रहे डीएम

मतदान का सुचारू रूप से संचालित करने के लिए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित वर्मा समेत उज जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम प्रशासन रणविजय ङ्क्षसह मतदान के दौरान केंद्र का अवलोकन किया। स्तरीय व्यवस्था का निर्देश दिया.

आज निर्दल कल से पार्टी

हरहुआ में भाजपा प्रत्याशी की अपेक्षा निर्दल प्रत्याशी के खेमे में जनप्रतिनिधियों का जमावड़ा ज्यादा दिखा। पूछने पर एक जनप्रतिनिधि ने कहा कि भाई आज निर्दल के साथ हैं। कल से पार्टी ही सर्वोपरि है। चोलापुर के दिग्गज भाजपाई भी निर्दल के आगे अपनी पार्टी भूल गये। निर्दल प्रत्याशी अन्नपूर्णा ङ्क्षसह दोपहर में बूथ पर पहुंचीं। एमएलसी चुनाव के दौरान सपा व भाजपा के कैम्प में उपस्थिति दर्ज कराने के लिए नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। लेकिन चर्चा रहा कि वोट निर्दलीय उम्मीदवार को पड़ रहे। पार्टियों के कुछ कार्यकर्ता नाश्ते तक निर्दलीय उम्मीदवार के कैम्प में दिखे। चुनाव में सभी पार्टियां एकदम दोस्ताना अंदाज में फाइट करते दिखे।

Posted By: Inextlive