घायल की तहरीर पर फूलपुर में हत्या का मामला दर्ज चार नामजद

वाराणसी (ब्यूरो)फूलपुर के ङ्क्षपडरा स्थित नेशनल इंटर कालेज मैदान के सामने सोमवार की शाम गैंगवार में गोली मारी गई थी। इस वारदात में जौनपुर के एक युवक की मौत हो गई थी, जबकि दूसरा घायल हो गया था। घायल कृपाशंकर यादव उर्फ गोरख की तहरीर के आधार पर चार बदमाशों के खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। गोली मारने वाले भी जौनपुर के ही रहने वाले हैं। मामला असलहे की तस्करी से जुड़ा है। बताते चलें कि बाइक से घर जा रहे केराकत के मीरपुर निवासी अमन यादव तथा देवकली के कृपाशंकर पर सफेद रंग की बोलेरो से आए बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायङ्क्षरग कर दी थी। इस वारदात में अमन की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि कृपाशंकर घायल हो गया था।

कृपाशंकर पर 22 केस हैैं दर्ज

घायल कृपाशंकर आपराधिक किस्म का युवक है और उस पर जौनपुर में 22 मुकदमे दर्ज हैं। उसके पास से एक तमंचा भी पुलिस ने बरामद किया था। दो माह पूर्व भी बदमाशों ने चहनियां चंदौली में कृपाशंकर को गोली मारी थी, जो पेट में लगी थी। उसी का इलाज वाराणसी में चल रहा था। डाक्टर को दिखाने के बाद घर लौट रहा था तभी उक्त वारदात हुई। घायल कृपाशंकर बदमाशों को अच्छी तरह जानता-पहचानता है।

फुटेज का ले रही सहारा

पुलिस ने कृपाशंकर की तहरीर पर केराकत कोतवाली के घुरहूपुर निवासी योगेश उर्फ जोगेश, कटहरी निवासी सदानंद यादव उर्फ झग्गड़, बिल्ला का पुरा निवासी विशाल यादव व पटेहवा निवासी बबलू यादव के खिलाफ मुकदमा किया गया है। सीओ ङ्क्षपडरा डा। अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि घायल के बयान के आधार पर पुलिस दबिश व जांच पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे भी बदमाशों के वाहन का पता लगा रही है.

Posted By: Inextlive