मिश्र नेवरी जमुआ बंधे के पास दिया घटना को अंजाम प्रेम प्रसंग का मामला बता रही पुलिस गुवाहाटी में आइटीबीपी में तैनात हैं महिला के पति संदेह होने पर पढ़ाने से कर दिया था मना आरोपित युवक को पुलिस ने लिया हिरासत में पिस्टल और कारतूस भी किया बरामद

वाराणसी (ब्यूरो)बलिया शुक्रवार शहर कोतवाली के मिश्र नेवरी (जमुआ) बंधे के पास मनबढ़ युवक ने आइटीबीपी के जवान की पत्नी को गोली मार दी। गोली की आवाज सुन आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस महिला को अस्पताल में भर्ती कराय। और आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया। जहां चिकित्सकों महिला की हालत गंभीर देख वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। मामले में पुलिस प्रेम प्रसंग की बात बता रही है। गांव के लोगों का कहना है कि युवक महिला के दोनों बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था.

आइटीबीपी में तैनात

आरोप है कि कुछ दिन पहले महिला के पति घर आए थे। संदेह होने पर वह युवक को ट्यूशन पढ़ाने से मना कर दिया था.

जवहीं गांव निवासी सुदामा यादव छह वर्ष से संतनीसराय चौकी अंतर्गत मिश्र नेवरी (जमुआ) बंधा के पास आवास बनाकर रहते हैं। वह गुवाहाटी में आइटीबीपी में तैनात हैं। उनकी पत्नी सिंधु अपने दो बच्चे शिवम और शिवांश के साथ इसी आवास में रहती हैं।

कंधे में लगी गोली

आरोप है कि दुबहर थाना क्षेत्र के शिवपुरी नंबरी दियर निवासी घनश्याम सिंह उनके बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था। फरवरी में महिला के पति सुदामा घर पर आए थे। संदेह होने पर उन्होंने ट्यूशन पढ़ाने से मना कर दिया था। इसके बाद से ही वह युवक तनाव में रहता था। सिंधु सुबह में कूड़ा फेंकने लिए घर से निकली थीं कि पहले से ही घात लगाकर बैठा घनश्याम हत्या करने की नियत से गोली मार दी। गोली उसके कंधे को चीरते हुए निकल गई।

जान बचाकर घर में भागी

खून से लथपथ महिला जान बचाकर घर में भाग कर जान बचाई। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए। किसी तरह प्राइवेट वाहन से अस्पताल लेकर गए। पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि युवक को असलहा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया है। बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।

नहीं पहुंची एंबुलेंस

गोली चलने के बाद गांव के लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी लेकिन वह समय से नहीं पहुंची तो प्राइवेट वाहन से ही लेकर अस्पताल पहुंचाया। घटना के आधा घंटा बाद चौकी प्रभारी और उसके बाद निरीक्षक और सीओ मौके पर पहुंचे। तब तक आरोपित युवक घटना को अंजाम देने के बाद आवास पर ही रुका था। युवक ने पहले से ही पिस्टल और कारतूस खरीद रखा था। आसपास के लोगों का कहना था कि महिला यदि घर के अंदर जाकर दरवाजा बंद न की होती तो युवक उसकी हत्या कर देता। जब आसपास के लोग पहुंचे तब वह दरवाजा खोली है.

Posted By: Inextlive