गांव के श्रीनेत राय के तीन बीघा गेहूं की कटाई हार्वेस्टर से हो रही थी. आधा से ज्यादा खेत की कटाई हो चुकी थी. तभी हार्वेस्टर से चिंगारी निकली और आग लग गई. देखते ही देखते श्रीनेत राय की तीन बीघा की फसल जल गई.

वाराणसी (ब्यूरो)गाजीपुर क्षेत्र के मीरपुर सोनबरसा गांव के मोहन चक मौजा व ससना में हार्वेस्टर से गेहूं की कटाई के दौरान निकली चिंगारी से लगी आग में छह किसानों की करीब 12 बीघा फसल जल गई। आक्रोशित लोगों ने हार्वेस्टर को जलाने की कोशिश की लेकिन किसानों ने समझा-बुझाकर रोक दिया।

गांव के श्रीनेत राय के तीन बीघा गेहूं की कटाई हार्वेस्टर से हो रही थी। आधा से ज्यादा खेत की कटाई हो चुकी थी। तभी हार्वेस्टर से चिंगारी निकली और आग लग गई। देखते ही देखते श्रीनेत राय की तीन बीघा की फसल जल गई। आग ने चंद्रशेखर राय, शिक्षक संजय राय, विनोद राय, अशोक राय, अनिल राय, बजरंगी राय, महातिम राय की फसल को भी जला दिया। आग से आसपास धुंआ छा गया। कई गांव के लोग लाठी-डंडा लेकर दौड़े और फसल को पीटते रहे, ताकि आग आगे न बढ़े। इस बीच कुछ लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने हार्वेस्टर को जलाने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने रोक दिया। थाने के एसआइ सुरेंद्र कुमार और अनिल पहुंच गए। लोगों का कहना है कि इसी हार्वेस्टर से एक अन्य गांव में कटाई के दौरान भी आग लगी थी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तब तक आग बुझाई जा चुकी थी.

आग से सवा बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर नष्ट

भांवरकोल : क्षेत्र के जगदीशपुर मौजे में अचानक आग लगने से सुखडेहरी निवासी वरमेश्वर उपाध्याय के खेत में लगभग सवा बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। जगदीशपुर निवासी सोनू गुप्ता ने बताया कि वह सुखडेहरी कला निवासी वरमेश्वर उपाध्याय का 14 मंडा खेत लीज पर लेकर गेहूं की बोआई की थी। वह अपने गांव में थे, तभी पता चला कि उनके गेहूं के खेत में आग लग गई है। लोग आग बुझाने में जुट गए। काफी प्रयास के बाद लगभग आधा मंडा खेत की फसल बच सकी, जबकि शेष जलकर नष्ट हो गई। अंदेशा है कि किसी ने बीड़ी अथवा सिगरेट पीकर फेंक दिया हो, जिससे आग लग गई.

Posted By: Inextlive