ग्लूकोज न मिलने की वजह से ऑप्शन में आने वाले अन्य ग्लूकोज ड्रिंग भी बिक जा रहे हैं. बता दें कि ओआरएस डायरिया जैसी बीमारियों को दूर करने में मददगार होता है तो ग्लूकोज एनर्जी के लिए लोग पीते हैं.

वाराणसी (ब्यूरो)मेडिकल स्टोर से लेकर परचून की दुकान तक इन दिनों ओआरएस, इलेक्ट्राल और ग्लूकोज की डिमांड जरूरत से ज्यादा बढ़ गई है। सामान्य दिनों की तुलना में इसकी बिक्री पांच गुना तक बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि तीस दिन में डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक का ओआरएस, ग्लूकोज और इलेक्ट्राल बिका है। चिलचिलाती धूप और तपिश भरी गर्मी में बॉडी में पानी की कमी को पूरी करने के साथ ही राहत देने वाले ग्लूकोज एवं ओआरएस की मांग इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि दवा मंडी के व्यापारी रिटेलर्स की डिमांड पूरी नहीं कर पा रहे हैं। ग्लूकोज न मिलने की वजह से ऑप्शन में आने वाले अन्य ग्लूकोज ड्रिंग भी बिक जा रहे हैं। बता दें कि ओआरएस डायरिया जैसी बीमारियों को दूर करने में मददगार होता है, तो ग्लूकोज एनर्जी के लिए लोग पीते हैं.

ओआरएस व ग्लूकोज पीने की सलाह

अप्रैल में जून जैसी गर्मी पड़ रही है। हर कोई परेशान है। बड़ी संख्या में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक उल्टी व दस्त से परेशान है। सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में उल्टी एवं दस्त के मरीजों की भीड़ लगी हुई है। अस्पतालों में बच्चों को भर्ती करना पड़ रहा है। मंडलीय अस्पताल में आने वाले ज्यादातर बच्चों और बुजुर्ग डायरिया से पीडि़त पाए जा रहे है। ऐसे में चिकित्सक भी उन्हें ओआरएस एवं ग्लूकोज आदि पीने की सलाह दे रहे हैं। इसकी वजह से बनारस में ग्लूकोज एवं ओआरएस की बिक्री मार्च की तुलना में पांच गुना बढ़ गई है.

गर्मी बढऩे के साथ बढ़ी सेल

सप्तसागर दवा मंडी के व्यापारी विनोद यादव की मानें तो बारिश होने के बाद यही बिक्री आधी से भी कम हो जाएगी। इस महीने जब से गर्मी बढ़ी है तब से लगातार बिक्री भी बढ़ रही है। यह स्थिति तब है जब सरकारी अस्पतालों में ओआरएस नि: शुल्क मिलता है। मंडलीय अस्पताल के चिकित्सक पीके गुप्ता ने बताया कि ओआरएस उन लोगों के लिए उपयोगी है जिन्हें डिहाइड्रेशन या डायरिया हुआ है। डिहाइड्रेशन होने पर शरीर में नमक और पानी की कमी हो जाती है। ऐसे में ओआरएस घोल लेना उचित है लेकिन अगर आप घर पर हैं और ओआरएस उपलब्ध न हो तो घर में नमक पानी का घोल भी विकल्प हो सकता है.

इन बातों का रखें ध्यान

-पानी की कमी को पूरा करने के लिए फलों का सेवन भी करें

-हाइजीन का विशेष ध्यान रखें

-हाथ धोकर ही खाना खाएं और फ्रेश भोजन लें

-नारियल और नीबू पानी का भी सेवन करते रहें

क्या होता है ओआरएस

ओआरएस का फुल फॉर्म ओरल रीहाइड्रेशन साल्ट्स है। गर्मी में डायरिया से बचाव के लिए सबसे किफायती इलाज है। इसमें साल्ट (इलेक्ट्रोलाइट) और चीनी होता है। इन दोनों का मिश्रण शरीर में गट (पेट) से इलेक्ट्रोलाइट और पानी के अवशोषण को तेज करता है। इससे उल्टी और दस्त से राहत मिलती है। शरीर में पानी और नमक की कमी पूरी हो जाती है.

घर में तैयार करें ओआरएस

एक गिलास पानी में एक चम्मच चीनी डालें। चुटकी भर नमक और चाहें तो स्वाद के अनुसार नीबू निचोड़ लें। इससे शरीर में नमक व पानी की कमी दूर हो जाएगी.

बिना जरूरत ओआरएस न लें

अगर आपने तीन घंटे तक लगातार पसीना बहाया है तो ओआरएस का घोल लेना जरूरी है। लेकिन अगर आप ब्लड प्रेशर के मरीज हैं और बिना जरूरत ओआरएस ले रहे हैं तो इससे ब्लड प्रेशर बढ़ेगा.

जिले में ग्लूकोज एवं ओआरएस और इलेक्ट्राल की बिक्री करीब पांच गुना बढ़ गई है। डेली 5 लाख रुपये की बिक्री हो रही है। ऑरेंज फ्लेवर के ग्लूकोज की सबसे अधिक मांग है। हालांकि जून-जुलाई में बारिश के बाद बिक्री का ग्राफ गिर जाएगा.

संजय सिंह, महामंत्री, दवा विक्रेता समिति

ओपीडी में गर्मी के चलते बीमार होने वालों की संख्या बढ़ी है। इस स्थिति में सतर्कता दिखाने की जरूरत है। गर्मी में पसीना ज्यादा निकलता है। ऐसे में डिहाइड्रेशन का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में ओआरएस घोल लेना उचित है। इसके न होने पर नमक पानी का घोल भी दिया जा सकता है.

डॉ। एसपी सिंह, प्रभारी, मंडलीय अस्पताल

Posted By: Inextlive