जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 10.30 बजे सर्वर कक्ष से धुआं उठता देख कर्मचारी शोर मचाने लगे. अधिकारियों और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. मौके पर मौजूद कर्मचारी मिलकर आग बुझाने लगे. फायर ब्रिगेड के मुख्य अग्निशमन अधिकारी विवेक शर्मा भी 3 दमकल और टीम के साथ पहुंचे.

वाराणसी (ब्यूरो)आजमगढ़ के मंदुरी एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन के सर्वर कक्ष में शनिवार सुबह लगभग 10.30 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। तकरीबन एक घंटे तक यह आग लगी रही। इस आगजनी में एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) का सर्वर रूम जल गया। आगजनी की सूचना मिलते ही अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। हालांकि, एयरपोर्ट प्रशासन का दावा है, फायर सिस्टम के कर्मचारियों ने लगभग 10 मिनट में आग बुझा दी। आग से होने वाली क्षति का आकलन किया जा रहा है। यहां से शनिवार को कोई उड़ान नहीं थी। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई गई है।

शोर मचाने लगे कर्मचारी

जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 10.30 बजे सर्वर कक्ष से धुआं उठता देख कर्मचारी शोर मचाने लगे। अधिकारियों और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर मौजूद कर्मचारी मिलकर आग बुझाने लगे। फायर ब्रिगेड के मुख्य अग्निशमन अधिकारी विवेक शर्मा भी 3 दमकल और टीम के साथ पहुंचे। एयरपोर्ट के निदेशक मुकेश यादव ने बताया कि आग से होने वाली क्षति का आकलन करने के लिए वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट के विशेषज्ञों की टीम आ चुकी है। यहां से गुरुवार व सोमवार को उड़ान पूर्ववत जारी रहेगी।

-------

एटीसी टॉवर में 3 फ्लोर

बताया गया है कि एयरपोर्ट से करीब 50 मीटर की दूरी पर 3 फ्लोर का एटीसी टॉवर है। ग्राउंड फ्लोर तो खाली है। फस्र्ट फ्लोर पर सर्वर रूम है। सेकेंड फ्लोर पर मशीन लगी है और थर्ड फ्लोर पर एटीसी स्टाफ ड्यूटी करता है।

11 मार्च को पहली फ्लाइट

आजमगढ़ एयरपोर्ट से 11 मार्च को पहली फ्लाइट उड़ी थी। फ्लाई बिग की फ्लाइट 19 पैसेंजर्स को लेकर आजमगढ़ से लखनऊ के लिए उड़ान भरी थी।

बाबतपुर से विशेषज्ञ इंजीनियरों के अलावा इलेक्ट्रिकल व फायर सिस्टम के अधिकारियों की टीम को मंदुरी एयरपोर्ट भेजा गया है। टीम आग लगने का कारण जानेगी, जिससे भविष्य में ऐसी घटना न हो। क्षति का आकलन कर टीम रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी, तभी बताया जा सकेगा कि क्या नुकसान हुआ। गर्मी शुरू हो गई है। संभव है कि कहीं तार ढीला होने के कारण शॉर्ट सर्किट से आग लग गई होगी.

- पुनीत गुप्ता, डायरेक्टर, बाबतपुर एयरपोर्ट, वाराणसी

उड़ान न होने से एयरपोर्ट अथॉरिटी ने ली राहत की सांस

मंदुरी एयरपोर्ट के कंट्रोल रूम के करीब स्थित टॉवर में शनिवार सुबह लगी आग को 10 मिनट में बुझाने का दावा एयरपोर्ट प्रशासन कर रहा है। यह भी गनीमत थी कि सप्ताह में सोमवार व गुरुवार को छोड़ एयरपोर्ट से नियमित उड़ान नहीं हो रही है, अन्यथा यात्री रहते तो अफरातफरी की स्थिति बन सकती थी। वहां तैनात कर्मचारी, जिन्होंने सतर्कता का परिचय देते हुए वहां उपलब्ध संसाधनों से आग पर तत्काल काबू पा लिया, अन्यथा और नुकसान हो सकता था।

वाराणसी एयरपोर्ट के करीब आग

7 अप्रैल 2024 की रात करीब 9.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट की चारदिवारी (ऑपरेशनल एरिया) के करीब कूड़े के ढेर में आग लग गई। इससे हड़कंप गया। सूचना पर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची थी।

Posted By: Inextlive