बलिया जिले में शुक्रवार को दो स्थानों पर हुई आग की घटनाओं में 105 से अधिक रिहायशी झोपडिय़ां जलकर राख हो गईं. वहीं एक गाय जल मरीं और दो मवेशी झुलस गए. बैरिया क्षेत्र के जयप्रकाश नगर बिंद टोला में आग से पांच लोगों की झोपडिय़ां राख हो गईं.


वाराणसी (ब्यूरो)बलिया जिले में शुक्रवार को दो स्थानों पर हुई आग की घटनाओं में 105 से अधिक रिहायशी झोपडिय़ां जलकर राख हो गईं। वहीं एक गाय जल मरीं और दो मवेशी झुलस गए। बैरिया क्षेत्र के जयप्रकाश नगर बिंद टोला में आग से पांच लोगों की झोपडिय़ां राख हो गईं। बिंद टोला निवासी लल्लन बिंद की झोपड़ी से आग की लपटें दोपहर में उठनी शुरू हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि भोजन पकाने के दौरान आग लगी। झोपड़ी के अंदर एक गाय भी बंधी थी। गाय झोपड़ी में ही झुलस कर मर गई। कुछ ही पल में आग ने राजाराम बिंद, लक्ष्मण बिंद सहित कुल पांच लोगों की रिहायशी झोपड़ी को चपेट में ले लिया। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। काफी देर के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची.

बांसडीह : खेवसर (कुडिय़ा) यादव बस्ती में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग में 42 परिवारों की सौ से अधिक झोपडिय़ां जल गईं। दोपहर में बस्ती के लोग अपने अपने घरों में आराम कर रहे थे। तभी किसी एक झोपड़ी से निकलती आग की लपटों को देख लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। आग तेजी से बढ़ी और कुछ देर में ही एक के बाद एक पूरी बस्ती को अपनी चपेट में ले ली। शिवशंकर यादव, लक्ष्मण यादव, राजदेव यदुबीर, राजेंद्र रमाशंकर, हरींद्र, हरिशंकर, जनार्दन, शंभु, अनिल, राजकिशोर, सुनील, अर्जुन, सुरेंद्र, बालचंद्र राजन, रवींद्र, फूलचंद, भोला, दीपक, अनीश, लालचंद, वीरेंद्र, ददन, श्यामबिहारी, चंद्रमा, सत्येंद्र, आलोक, प्रवीण, सतीश, पंकज की झोपडिय़ां व उनमें रखा सामान जल कर नष्ट हो गया। अगलगी में हरेंद्र यादव के दो मवेशी झुलस गए। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ां मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत से आग शांत हुई। क्षेत्रीय लेखपाल ने क्षति का आकलन कर उच्चाधिकारियों को घटना के संबंध में जानकारी दी.

Posted By: Inextlive