पुलिस ने उनके पास से 23 लाख रुपये से अधिक मूल्य के मोबिल व ट्यूब के साथ एक टाटा मैजिक वाहन भी बरामद किया. नकली मोबिल व ट्यूब पर ब्रांडेड कंपनी का रैपर व ट्रेडमार्क लगाकर कालाबाजारी की जा रही थी.

वाराणसी (ब्यूरो)सोनभद्र के राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने रविवार की रात नगर में नकली मोबिल व ट्यूब की हो रही बिक्री का राजफाश कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 23 लाख रुपये से अधिक मूल्य के मोबिल व ट्यूब के साथ एक टाटा मैजिक वाहन भी बरामद किया। नकली मोबिल व ट्यूब पर ब्रांडेड कंपनी का रैपर व ट्रेडमार्क लगाकर कालाबाजारी की जा रही थी।

मिल रही थी शिकायत

क्षेत्राधिकारी (नगर) राहुल पांडेय ने सोमवार को मामले का राजफाश करते हुए बताया कि कोतवाली पुलिस को लगातार नकली मोबिल व ट्यूब बेचने की शिकायत प्राप्त हो रही थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हरकत में आई। मुखबिर की सूचना पर रविवार की रात धर्मशाला रोड स्थित यूको बैंक के सामने वाली गली स्थित एक दुकानदार के यहां छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 2065 डब्बे नकली मोबिल व 1183 ट्यूब बरामद किया। पुलिस ने उनके पास से एक टाटा मैजिक वाहन भी बरामद किया है। सीओ के मुताबिक बरामद माल की कीमत लगभग 23 लाख रुपये आंकी गई है। सीओ ने बताया कि नकली मोबिल व टयूब पर ब्रांडेड कंपनी का नकली रैपर व ट्रेडमार्क लगाकर ग्राहकों को धोखा देकर कालाबाजारी की जा रही थी। पुलिस ने इस मामले में उपेंद्र उर्फ मंगल निवासी धर्मशाला रोड व सैफ निवासी ब्रह्मनगर राबर्ट्सगंज को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया.

Posted By: Inextlive