इस बारात घर में पार्किंग रूम से लेकर सारी फैसिलिटीज होगी. अच्छी बात यह है कि बारात घर शहर के लॉन से सस्ता होगा. इसमें आराम से लोग अपने बेटे और बेटियों का विवाह कर सकते हैं.

वाराणसी (ब्यूरो)वाराणसी विकास प्राधिकरण अब अपने आवासीय योजना में बारात घर भी डेवलप करेगा। इसके लिए प्लानिंग बना ली गई है। फस्ट फेज में लालपुर आवासीय योजना में 6000 हजार स्क्वायर फीट में बारात घर को बनाया जाएगा। इस बारात घर में पार्किंग, रूम से लेकर सारी फैसिलिटीज होगी। अच्छी बात यह है कि बारात घर शहर के लॉन से सस्ता होगा। इसमें आराम से लोग अपने बेटे और बेटियों का विवाह कर सकते हैं.

यह होंगी फैसिलिटीज

वाराणसी विकास प्राधिकरण के बारात घर में दो सौ व्यक्तियों के ठहरने के लिए भव्य हाल होगा। इसके अलावा दो फीट ऊंचा स्टेज होगा। स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन को बैठने के लिए वीआईपी चेयर होगा। हाल के बगल में चार रूम भी बनाया जाएगा। इसके अलावा एक आफिस भी होगा जिसमें लोग बैठकर अपना कार्य कर सकेंगे। बारात घर में चार शौचालय, वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग भी होगी। बारात के चारों तरफ 6 फीट ऊंची बाउंड्री वाल भी होगी.

हरियाली से भरपूर होगा बारात

वाराणसी विकास प्राधिकरण के टाउन प्लानर प्रभात कुमार ने बताया कि पूरे बारात घर को चारों तरफ से हरा-भरा बनाया जाएगा। चारों तरफ पेड़-पौधों के अलावा घास भी लगाए जाएंगे। बुजुगों को चढऩे के लिए रैंप भी बनाया जाएगा। सबसे बड़ी बात यह है कि बारात घर को भी सोलर सिस्टम से लैस किया जाएगा, जिससे बिजली के ऊपर निर्भर न हो। 6 हजार स्क्वायर फीट बारात घर को आम पब्लिक की जरूरत के हिसाब से तैयार किया जाएगा.

लॉन से सस्ता होगा बारात घर

प्रभात कुमार ने बताया कि वीडीए का बारात घर शहर के अन्य लॉन से काफी सस्ता होगा। इसमें सभी तरह की सुविधाएं होंगी। कितना परसेंट सस्ता होगा, यह अभी तय करना बाकी है। आम पब्लिक को रिजनेबल रेट पर मिल सके, इसके लिए बारात घर को डेवलप किया जाएगा। शहर के लॉन का इतना अधिक रेट है कि हर किसी के लिए इसमें शादी-विवाह कराना संभव नहीं है.

कम्युनिटी हेल्थ सेंटर

वीडीए के आवासीय योजनाओं में कम्युनिटी हेल्थ सेंटर भी आम पब्लिक की सहूलियत के अनुसार डेवलप किया जाएगा। इलाज के सभी तरह के साधन की सुविधा पब्लिक को मिलेगी। इसके अलावा लाइब्रेरी भी बनाई जाएगी, जिसमें हर वर्ग के लिए बुक्स से लेकर न्यूजपेपर को रखा जाएगा.

ऐढ़े, मीरापुर में खरीदी जाएगी जमीन

वाराणसी विकास प्राधिकरण लालपुर आवासीय योजना के बाद नवीन आवासीय एवं नगर नियोजन के लिए ऐढ़े, लालपुर मीरापुर बसहीं में आपसी सहमति से जमीन खरीदी जाएगी। इससे क्षेत्र का सुनियोजित विकास होगा। इसके लिए वीडीए के अधिकारी विकास का खाका खींच चुके हैं। बारातघर के लिए बिल्ट, आपरेट एंड ट्रांसफर के आधार पर 30 वर्षों के लिए संचालन होगा.

फैक्ट एंड फीगर

6000

स्क्वायर फीट में डेवलप होगा बारात घर

02

फीट ऊंचा स्टेज के अलावा ठहरने के लिए भव्य हाल

04

वीआईपी रूम, दूल्हा-दुल्हन के लिए वीआईपी चेयर

05

टॉयलेट के अलावा वाहनों की पार्किंग की सुविधा

06

फीट ऊंची बाउंड्री वाल चारों तरफ रहेगी

सबसे पहले लालपुर आवासीय योजना में बारात घर बनाने की योजना है। इसके बाद अन्य आवासीय योजनाओं में बनाने की प्लानिंग की जाएगी। बारात घर आम पब्लिक की सहूलियत के लिए बनाया जाएगा। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.

पुलकित गर्ग, उपाध्यक्ष, वीडीए

Posted By: Inextlive